बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में है। सेलेब्स लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच उनकी फिल्म इक्कीस से उनका पहला लुक सामने आया है। बता दें कि उनकी ये आखिरी फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
लंबी बीमारी के बाद वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार को आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर जैसे ही बाहर आई पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया। सेलेब्स लगातार उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस से उनका पहला लुक भी रिवील किया गया है। मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र का लुक पोस्टर जारी किया है। आपको बता दें कि फिल्म इक्कीस अब धर्मेंद्र के करियर की आखिरी फिल्म है, जो इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन है। बता दें कि पोस्टर में धर्मेंद्र का लुक देख फैन्स की आंखे भर आई। फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं।
इक्कीस के पोस्टर में दिखे धर्मेंद्र
फिल्म इक्कीस के मेकर्स ने पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में धर्मेंद्र काफी सीरियस अंदाज में दिख रहे हैं। पोस्टर को देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं। इस पोस्टर को शेयर कर कैप्शन लिखा- पिता बेटों को पालते हैं, महान लोग देश को पालते हैं। धर्मेंद्र जी, एक 21 साल के अमर सैनिक के पिता के रूप में एक इमोशनल पावरहाउस हैं। एक सदाबहार लेजेंड हमें दूसरे लेजेंड की कहानी सुना रहा है। फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पोस्टर पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और धर्मेंद्र को याद कर रहे हैं। वहीं इस मोशन पोस्टर में धर्मेंद्र की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वो कह रहे हैं- ये बड़ा बेटा अरुण हमेशा 21 का ही रहेगा।
ये भी पढ़ें... Dharmendra Funeral: दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे अमिताभ बच्चन, आमिर खान की आंखें नम
क्या है धर्मेंद्र की डेब्यू फिल्म का नाम
धर्मेंद्र ने 25 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म 1960 में आई दिल भी तेरा हम भी तेरे थी। इसमें उनके साथ बलराज सहानी और कुमकुम लीड रोल में थे। उन्होंने 60 से 80 के दशक में आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, आए दिन बहार के, आंखें, शिकार, अनपढ़, बंदिनी, हकीकत, अनुपमा, ममता, सत्यकाम, नया जमाना, समाधि, रेशम की डोरी, चुपके चुपके,आया सावन झूम के, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, एलान-ए-जंग, तहलका, दिल्लगी, द बर्निंग ट्रेन, गजब सहित कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर में करीब 300 मूवीज में काम किया था। वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें... किस उम्र में की थी धर्मेंद्र ने पहली शादी, हेमा मालिनी संग कब बंधे थे बंधन में?
