
काबुल. दुनिया में अफगानिस्तान की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। यहां तालिबान का आतंक है। राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के अंदर अमेरिकी सैनिक और बाहर तालिबान के लड़ाके हैं। हर कोई वहां से बच निकलना चाहता है। इस बीच लड़कियों और युवाओं को मारने-पीटने की भी खबरें आने लगी हैं।
नेल पॉलिश लगाने पर ऊंगलियां काट दी जा रही हैं
सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रिम मीडिया पर बताया जा रहा है कि तालिबान इतना क्रूर है कि महिलाएं नेल पॉलिश लगा लें तो उनकी ऊंगलियां काट दी जा रही है। वहीं जीन्स पहनने पर अफगानों को कोड़े मारे जा रहे हैं।
तालिबान ने लड़कों की गर्दन पर मारे चाबुक
एक अफगानी लड़के ने बताया कि कैसे वो काबुल में दोस्तों के साथ घूम रहा था। तभी तालिबानी लड़ाकों ने उन पर इस्लाम का अनादर करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट में बताया गया है कि कैसे कैसे दो लड़के भागने में सफल रहे। जबकि बाकी को पीटा गया। उनकी गर्दन पर चाबुक मारा गया और उन्हें धमकाया गया।
टी शर्ट और जीन्स पहनने पर भी आपत्ति
अफगानिस्तान में युवाओं को टी-शर्ट और जींस पहनने पर भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन दावों की अफगान अखबार एतिलाट्रोज ने भी पुष्टि की। अखबार ने बताया था कि उसके एक पत्रकार को अफगान कपड़े नहीं पहनने के लिए पीटा गया था।
इससे पहले भी तालिबान ने अपने पहले शासन में महिलाओं को चेतावनी दी थी कि अगर वे अपने नाखून पेंट करेंगी तो कंधार में उनकी उंगलियां काट दी जाएंगी। इतना ही नहीं, हिल्स पहनने पर भी रोक लगा दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था कि कोई भी अजनबी किसी महिला के कदमों की आवाज नहीं सुन सके।
ये भी पढ़ें..
1- जब एयरपोर्ट पर गूंजने लगे किलकारियां, काबुल से रेस्क्यू के दौरान अफगान महिला ने दिया बच्चे को जन्म
2- काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई
3- मौत से बचाने के लिए लड़कियों के स्कूल रिकॉर्ड जलाए जा रहे, ऐसी है तालिबान के खौफ की डराने वाली कहानी
4- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली
5- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News