तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला बरादर पहुंचा काबुल, क्या हक्कानी नेटवर्क के साथ अफगानिस्तान में बनेगी सरकार

Published : Aug 21, 2021, 04:01 PM IST
तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला बरादर पहुंचा काबुल, क्या हक्कानी नेटवर्क के साथ अफगानिस्तान में बनेगी सरकार

सार

सरकार बनाने को लेकर काबुल में हलचल तेज हो गई है। कई नेताओं के अलावा खलील हक्कानी भी शामिल हो सकता है।

काबुल. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा तो कर लिया है, लेकिन सरकार चलाने के लिए कोई रोडमैप सामने नहीं रखा है। तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर काबुल में है और वहां अफगानिस्तान में समावेशी सरकार स्थापिक करने के लिए बातचीत करेगा। 

खलील हक्कानी भी हो सकता है शामिल
सरकार बनाने को लेकर काबुल में हलचल तेज हो गई है। कई नेताओं के अलावा खलील हक्कानी भी शामिल हो सकता है।ये अमेरिका के सबसे वॉटेंड आतंकवादियों में से एक है, जिसके सिर पर $5 मिलियन का इनाम है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में हक्कानी को गुलबुद्दीन हेकमतयार से मिलते हुए दिखाया गया है। तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को बताया कि बरादार एक समावेशी सरकार के गठन के लिए जिहादी नेताओं से मिलेगा।

कतर से अफगानिस्तान पहुंचा बरादर
बरादर पिछले मंगलवार को कतर से अफगानिस्तान पहुंचा। उसने वापसी के कुछ घंटों के भीतर ही घोषणा करा दी कि उनका नियम इस बार अलग होगा। तालिबान ने कहा है कि वे चाहते हैं कि उनकी सरकार समावेशी हो।

शुक्रवार को तालिबान के उप नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलील हक्कानी को काबुल की एक मस्जिद में नमाज अदा करते देखा गया।  इस बीच अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दूत मंसूर अहमद खान ने कहा है कि अफगानिस्तान में समावेशी सरकार के गठन की प्रक्रिया कठिन और जटिल है।

ये भी पढ़ें...

1- कौन है वह जासूस जो कर सकता है तालिबान का अंत! पांच शेरों वाली घाटी में कर रहा तालिबान से युद्ध की तैयारी

2- किसी को गोली मारी, दुपट्टे से गला घोंटा और हाथ की नस काट दी, तालिबान ने हजारा के 9 लोगों को दी खौफनाक मौत

3- तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख

4- Taliban की क्रूरता: इस पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो सरेंडर के बाद भी मारी गोली, लाश पर भी की फायरिंग

5- प्लेन, गन, नाइट विजन गॉगल्स...तालिबान के हाथ लगे अमेरिका के ऐसे हथियार, जो मचा सकते हैं तबाही

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH