- Home
- Viral
- तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख
तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख
काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का खौफ इस कदर है कि लोग देश छोड़कर भाग जाना चाहते हैं। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना। तालिबान लाख कह ले कि वह नागरिकों की सुरक्षा करेगा, लेकिन काबुल एयरपोर्ट के बाहर की तस्वीरों को देखकर यही लगता है कि तालिबान कभी भी सुधर नहीं सकता है। जैसे ही लोगों को पता चला कि तालिबान ने काबुल पर भी कब्जा कर लिया है, लोग घर छोड़कर एयरपोर्ट की तरफ भागे। 16 अगस्त के बाद से एयरपोर्ट के बाहर खून-खराबे का दौर जारी है। एयरपोर्ट के बाहर तालिबानी लोगों को बुरी तरह से मार रहे हैं, फायरिंग कर रहे हैं। तालिबान की क्रूरता की डराने वाली तस्वीरें

तस्वीर काबुल एयरपोर्ट के बाहर की है। हजारों की संख्या में अफगान नागरिक देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेकिन वहां तालिबानी लड़ाकों ने फायरिंग शुरू कर दी। लोगों को बुरी तरह से पीटा और वापस घर लौटने के लिए कहा। इस दौरान किसी का सिर फट गया तो कोई रहम की भीख मांगता नजर आया।
ये तस्वीर तालिबान की क्रूरता की कहानी बता रही है। तालिबान लड़ाकों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से मारा है कि उसका सिर फट गया है। वह बेहोश है। क्या तालिबानी लड़ाके बता सकते हैं कि आखिर इन बच्चों का क्या गुनाह है। इन्हें क्यों मारा गया।
तालिबान लड़ाकों के हमले में घायल महिला। जो इतनी बुरी तरह से जख्मी है कि उठ भी नहीं पा रही है। दो लोगों ने उसे उठाया। ये तालिबान के डर से देश छोड़कर जाना चाहती थी, इसी दौरान काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान लड़ाके पहुंचे गए।
दुख-दर्द और दहशत की ये तस्वीर काबुल एयरपोर्ट के बाहर की है। रोता-बिलखता ये व्यक्ति तालिबान की क्रूरता से डरा है। ये देश छोड़कर जाना चाहता है लेकिन तालिबानी लड़ाके रोक रहे हैं।
काबुल एयरपोर्ट के अंदर जाता हुआ अफगानी। ये एक घायल महिला को सहारा देकर आगे ले जा रहा है। इन दोनों की सुरक्षा में सैनिक लगे हुए हैं। इन्हें डर है कि कहीं तालिबानी किसी तरफ से हमला न कर दें।
ये तस्वीर 16 अगस्त की है। जब तालिबान ने काबुल पर कब्जे का ऐलान किया, उसके बाद से लोग एयरपोर्ट की तरफ भागे। कई लोग विमान के ऊपर ही बैठकर इंतजार करने लगे थे। ये तस्वीर बताती है कि तालिबान लाख दावे कर ले, लेकिन लोग डरे हुए हैं और अफगानिस्तान में रहना नहीं चाहते हैं।
16 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हंगामे के बाद गेट बंद कर दिया गया था। इसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए एयरपोर्ट की दीवार फांद कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे।
काबुल एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए लोग कांटें लगे दीवार को भी फांदने की कोशिश की। ये तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को पता है कि अगर अफगानिस्तान में रहे तो जिंदा नहीं बचेंगे। जिंदा बच भी गए तो जिंदगी नर्क से बदतर होगी।
काबुल एयरपोर्ट के अंदर बच्चा अपने परिवार के साथ विमान का इतंजार कर रहा है। यहां 16 अगस्त को इतनी ज्यादा भगदड़ मची कि कई सैनिकों की वर्दियों को फाड़ दिया गया। ये तस्वीर उसी के बाद की है।
तालिबानी नहीं चाहते हैं कि कोई भी अफगानी देश छोड़कर जाए। ऐसे में वे काबुल एयरपोर्ट के बाहर ही हथियार लेकर डेरा डाले हुए हैं। वे किसी भी अफगानी को देश छोड़कर जाने नहीं देना चाहते हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि तालिबानी वापस जाने के लिए कह रहा है।
काबुल एयरपोर्ट के अंदर एक व्यक्ति दूसरे को अपनी पीठ पर लादकर ले जाता हुआ। ये तस्वीर बता रही है कि जैसे भी करके लोग अफगानिस्तान छोड़कर चले जाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें...
1- Afghanistan:पूर्व महिला कप्तान ने फुटबॉल प्लेयर्स से क्यों कहा- किट जला दो, पब्लिक फोटो डिलीट कर दो
2- तालिबान लाख कह ले कि हिंसा नहीं करेगा, लेकिन ये वीडियो उसके सभी दावों की पोल खोल देगा
3- मौत से बचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल, सैटेलाइट के जरिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की चौंकाने वाली तस्वीर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News