Taliban की क्रूरता: इस पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो सरेंडर के बाद भी मारी गोली, लाश पर भी की फायरिंग

Published : Aug 20, 2021, 09:36 AM ISTUpdated : Aug 20, 2021, 09:39 AM IST
Taliban की क्रूरता: इस पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो सरेंडर के बाद भी मारी गोली, लाश पर भी की फायरिंग

सार

तालिबान कितना क्रूर है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अचकजई की मौत के बाद भी तालिबानी लड़ाके उनपर गोलियां चलाते रहे। 

काबुल. क्रूरता ही तालिबान की पहचान बन चुकी है। भले ही वह शांति और नागरिकों की सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत चौंकाने वाली है। तालिबान ने  अफगानिस्तान के हेरात के पास बादगीस प्रांत के पुलिस चीफ हाजी मुल्ला अचकजई (Haji Mullah Achakzai) को मार डाला।

आंखों पर पट्टी, घुटनों के बल बैठे थे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखा कि अचकजई (Haji Mullah Achakzai) की आंखों पर पट्टी बांधी गई है। वे घुटनों के बल बैठे हुए हैं। चारों तरफ से तालिबान लड़ाकों ने उन्हें घेरा है। इसके बाद तालिबान लड़ाकों ने उनपर कई बार गोली चलाई। 

मरने के बाद भी चलाते रहे गोली
तालिबान कितना क्रूर है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अचकजई (Haji Mullah Achakzai) की मौत के बाद भी तालिबानी लड़ाके उनपर गोलियां चलाते रहे। 

चारों तरफ से घेर कर मार डाला
दरअसल, तालिबानी अचकजई (Haji Mullah Achakzai) की तलाश में थे। उन्होंने अफगान सरकार के साथ तालिबान के खिलाफ लंबे समय तक लड़ाई लड़ी थी। अफगान सिक्योरिटी एडवाइजर नासीर वजीरी ने कहा, अचकजई ने आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद भी तालिबान ने उन्हें नहीं बख्शा। चारों तरफ से घेरकर गोलियों से भून डाला।  

सोशल मीडिया पर हत्या का वीडियो वायरल

वजीरी ने कहा, उन्होंने कई सीनियर एडवाइजर के साथ मिलकर एक ऑनलाइन प्राइवेट ग्रुप बनाया था, जिसमें 100 अफगान अधिकारी शामिल हैं। वे नागरिकों के अधिकारों के लिए काम करते हैं। वजीरी के मुताबिक, घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है।   

ये भी पढ़ें...

1- Afghanistan:पूर्व महिला कप्तान ने फुटबॉल प्लेयर्स से क्यों कहा- किट जला दो, पब्लिक फोटो डिलीट कर दो

2- तालिबान लाख कह ले कि हिंसा नहीं करेगा, लेकिन ये वीडियो उसके सभी दावों की पोल खोल देगा

3- मौत से बचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल, सैटेलाइट के जरिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की चौंकाने वाली तस्वीर

4- Afghanistan में पांच शेरों वाली घाटी, जहां हैं तालिबान की मौत! ऐसा क्या है जो यहां घुसने की हिम्मत नहीं की

5- कंटीले तारों पर बच्चों को देखकर ब्रिटेन ने क्यों कहा, हम काबुल एयरपोर्ट के बाहर बच्चों को नहीं बचा सकते

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH