दुल्हन ने शादी के बीच में फोटोग्राफर को धमकाया, सकते में आ गए लोग, सहमे कैमरामेन ने दिया ऐसा रिएक्शन

Published : May 11, 2022, 01:16 PM IST
दुल्हन ने शादी के बीच में फोटोग्राफर को धमकाया, सकते में आ गए लोग, सहमे कैमरामेन ने दिया ऐसा रिएक्शन

सार

आम तौर पर तो फोटोग्राफर ही दुल्हन या दूल्हा को डिफरेंट तरीके  से खड़े रहने या फिर कोई पोज बनाने की सलाह देते है। कैमरामेन के सामने दुल्हन वैसे ही हावभाव या अपना पोज बना देती है। लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें दुल्हन शादी के बीच फोटोग्राफर को धमकाते हुए नजर आ रही हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क,  bride threatened the photographer in the middle of the wedding : शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कपड़े, ज्वेलरी, सैंडिल, मेकअप के साथ सबसे बड़ी डिमांड स्पेशल फोटोज की होती है। इसके लिए बेस्ट फोटोग्राफरकीतलाश की जाती है। शादी वाले दिन तो दुल्हन अपने हर मिज़ाज़ को शूट करने की चाहत रखती है। जब उसने इस दिन के लिए इतनी तैयारी की है तो पूरी  जिंदगी के लिए इस दिन को सहेजने भी जरुरी है।

फोटोशूट (Wedding Photoshoot) दूल्हा-दुल्हन और उनके करीबियों के लिए बेहद खास होता है। अब तो शादी के पहले प्री वेडिंग शूट का भी चलने है इसमें हर लम्हा स्पेशल होता है। इसके अलावा आजकल ट्रिक फोटोग्राफी का भी दौर चल रहा है। ऐसे में दुल्हन थोडी़ और चूजी हो जाती हैं। वो चाहती हैं कि वह सबसे खास दिखें, इसके लिए हर पैंतरा की आजमाइश होती है। 

शादी में कैमरामेन की ही चलती है
दुल्हन और उसकी करीबी बहनें शादी के लिए बहुत तैयारियां करती हैं। बालों के कलर्स से लेकर नेलपॉलिस के लिए दुकानों की खाक छानी जाती है। हर आयटम को परफेक्ट बनाने के लिए दुल्हन जी जान लगा देती है। इसके बाद वो जब तैयार होती है तो अपने इस शानदार पलों को हमेशा के लिए अमिट करना चाहती है। शादी के लिए बेस्ट फोटोग्राफर की तलाश की जाती है। वहीं जब फोटोग्राफर दुल्हन या दूल्हा को कैप्चर कर रहे होते हैं, तो कई ऐंगिल और डिफरेंट लोकेशन पर ले जाकर शूट किया जाता है। 

फोटोग्राफर को धमकाया
आम तौर पर तो फोटोग्राफर ही दुल्हन या दूल्हा को डिफरेंट तरीके  से खड़े रहने या फिर कोई पोज बनाने की सलाह देते है। कैमरामेन के सामने दुल्हन वैसे ही हावभाव या अपना पोज बना देती है। लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें दुल्हन शादी के बीच फोटोग्राफर को धमकाते हुए नजर आ रही हैं।
 

तो नहीं मिलेगी पेमेंट
दुल्हन ने साफ लफ्जों में कह दिया है कि यदि उनके मनपसंद प्रेम में फोटो नहीं आई तो वो कैमरामेन को पेमेंट ही नहीं होने देंगी। इसके बाद डरा सहमा फोटोग्राफर भी पक्का-पक्का कहकर दुल्हन की हां में हां मिला रहा है।

देखें ये मजेदार वीडियो- 
 

 

हालांकि इस तरह की बातें आम होती हैं, लेकिन फोटोग्राफर को ज्यादातर घर के सदस्य ही निर्देश देते हैं।बहीच शादी दुल्हन ही ऐशा करें तो फिर उसका वीडियो वायरल होही जाती है। इंस्टा पर अपलोड इस वीडियो को लोग जमकर कॉमेन्ट कर रहे हैं। 
    

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिं

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें