बाइक चुराने में फिट नहीं हुआ जुगाड़ तो चोर ने अपनाया प्लान-बी, कैमरे में कैद हुआ हैरतअंगेज कांड

एक चोर जब तमाम कोशिशों के बाद भी बाइक चुराने में सफल नहीं हो पाया तो उसने प्लान बी अपनाया। इसके तहत उसने सड़क किनारे खड़ी बाइक का पूरा कचूमर निकाल दिया और उसका पेट्रोल ट्रैंक उखाड़कर लेता गया। 

ट्रेंडिंग डेस्क। यह बात तय है कि अगर चोर शातिर है और प्रोफेशनल भी, तो चोरी करने जब वह निकलता है तो खाली हाथ नहीं ही लौटने की  कोशिश करता है। अगर  मेन प्लान तमाम जुगाड़ के बाद भी सफल नहीं हुआ तो फिर वह प्लान बी का इस्तेमाल करता है, जिससे कुछ न कुछ हाथ जरूर लग जाए। कई बार खाली हाथ लौटने की नौबत आती है, तो गुस्से में वह चीजों का नुकसान जरूर कर डालता है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक चुराने गया चोर जब सफल नहीं हुआ तो गुस्से में आकर बाइक की सीट उखाड़ डाला और पेट्रोल टैंक को उखाड़कर ले गया। चोर की कारस्तानी देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह यह तय करके आया था कि उसे खाली हाथ किसी भी कीमत पर नहीं लौटना है। 

Latest Videos

 

अक्सर सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक चुराते दिख जाते हैं, मगर कई बार चोर अजीबो-गरीब कांड करते भी कैद हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी चालाकी देखी जा सकती है। मगर जब चालाकी और जुगाड़ काम नहीं आया तो उसने बाइक को तहस-नहस कर दिया। 

यूजर्स ने  लिए मजे, कुछ ने जताई सहानुभूति 
अक्सर सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक चुराते दिख जाते हैं, मगर कई बार चोर अजीबो-गरीब कांड करते भी कैद हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी चालाकी देखी जा सकती है। मगर जब चालाकी और जुगाड़ काम नहीं आया तो उसने बाइक को तहस-नहस कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर बाइक शोरूम के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चुराने आता है। वह बाइक चुराने की पूरी कोशिश करता है, मगर सफल नहीं हो पाता, जिसके बाद वह सीट और पेट्रोल टैंक उखाड़ देता है। यूजर्स उसके गुस्से और नाकामयाबी को देखकर मजे भी ले रहे और सहानुभूति भी जता रहे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो 

मां ने बेटे को बनाया ब्वॉयफ्रेंड और साथ में किए अजीबो-गरीब डांस, भड़के लोगों ने कर दी महिला आयोग से शिकायत

कौन है PFI का अध्यक्ष ओमा सलाम, जानिए इस विवादित संगठन का अध्यक्ष बनने से पहले वो किस विभाग का कर्मचारी था

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान