
नई दिल्ली। पहले पूजा फिर काम दूजा। भारत में आमतौर पर हर कोई शख्स इसी फॉर्मूले से अपने दिन की शुरुआत करता है। रोज काम शुरू करने से पहले पूजा-पाठ करता है। भगवान को माला और प्रसाद अर्पित करता है और फिर काम की ओर बढ़ता है। मगर यही फार्मूला कोई चोर भी अपनाएगा, ऐसा आप सोच भी सकते हैं क्या? मगर यह सच है।
केरल के कोल्लम जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने बैंक लूटने से पहले उस जगह पान के पत्ते और शराब के साथ पूजा की। इसके बाद देखते ही देखते 30 लाख रुपए का सोना और 4 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, चोरों ने यह घटना पठानपुरम में जनता जंक्शन के पठानपुरम बैंकर्स नाम के निजी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में हाल ही में अंजाम दी। यहां चोरी से पहले की गई पूजा की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
निजी बैंक के मालिक दफ्तर पहुंचे तो नजारा देख चौंक गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पठानपुरम बैंकर्स के मालिक रामचंद्रन नायर ने बताया कि जब वह पिछले हफ्ते सोमवार को सुबह अपने ऑफिस पहुंचे तब देखा की लॉकर से कैश और सोना गायब है। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर चौंक गए। पुलिस के मुताबिक, चोर ने चोरी से पहले वहां पूजा की थी और यह देखने में पहली नजर में तांत्रिक पूजा लग रही थी।
तंत्र पूजा करने के बाद चोरी की और पर्ची पर मैसेज लिखकर चले गए
पुलिस अधिकारियों ने जांच में देखा कि चोर ने जिन लॉकरों से लूट की, पहले वहीं पास में पूजा की। इसमें एक देवता की फोटो रखी थी। पास में शराब की बोतल, पान के पत्ते, पीला धागा, छोटे त्रिशूल और नींबू समेत कुछ और भी चीजें थीं। इसके अलावा, वहां एक पर्ची भी रखी थी, जिस पर लिखा था मैं बहुत खतरनाक हूं। मेरा पीछा मत करना। साथ ही कमरे में इंसान के बाल फैला रखे थे।
छत के रास्ते आए और कटर से खोला लॉकर
वैसे अपनी जांच खत्म करने के बाद पुलिस का कहना है कि हम चोरों के झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने गुमराह करने के लिए ऐसी हरकत की है। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह तीन मंजिला बिल्डिंग है, जिसके पहले फ्लोर पर बैंक का दफ्तर है और यहीं चोरी हुई है। मगर चोर मुख्य दरवाजे की जगह छत के रास्ते बिल्डिंग में दाखिल हुए हैं। लॉकर खोलने के लिए उनके पास चाभी नहीं थी, इसलिए उन्होंने कटर का इस्तेमाल किया है।
स्मार्ट सासू मां ने पूजा के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, मॉडर्न बहू भी देखकर रह गई दंग
दूल्हा और दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लड़की बोली- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News