घर में आए हजारों बिच्छू, जमीन, छत व दीवार सभी जगह जमाया कब्जा, दिन दूनी-रात चौगुनी गति से बढ़ रहे, जानिए क्यों

Published : May 12, 2022, 06:25 PM IST
घर में आए हजारों बिच्छू, जमीन, छत व दीवार सभी जगह जमाया कब्जा, दिन दूनी-रात चौगुनी गति से बढ़ रहे, जानिए क्यों

सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खाली पड़े घर में हजारों की संख्या में बिच्छू देखे जा रहे हैं। वीडियो कहां का है और कब का है यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है, मगर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो ब्राजील का है, क्योंकि ऐसे बिच्छू वहीं पाए जाते हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक खाली पडे़ घर में हजारों की संख्या में बिच्छू दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिच्छू घर की दीवार, जमीन और छत सभी जगह फैले हैं। दावा किया जा रहा है कि इतने सारे बिच्छू तूफान की वजह से अचानक आ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है। 

हालांकि, यह वीडियो कहां का है और किस जगह पर इतने सारे बिच्छू कैसे अचानक आ गए, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है, मगर यह क्लिप यूजर्स को हैरान करने के लिए काफी है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे अपवोट किया है। कुछ यूजर्स की ओर से दावा यह भी किया जा रहा है कि वीडियो ब्राजील का हो सकता है। 

ब्राजील में ज्यादा मिलते हैं ये बिच्छू, बिना संसर्ग पैदा करते हैं बच्चे 
इस वीडियो को देखकर यूजर्स इसे किसी बुरे सपने जैसा बता रहे हैं। वीडियो में जो बिच्छू दिख रहे हैं, उनकी पहचान कुछ यूजर्स ने टिट्यूस सेरुलेटस के तौर पर की है। इस प्रजाति के बिच्छू ज्यादातर ब्राजील में मिलते हैं। यूजर्स के अनुसार, इस प्रजाति के बिच्छू पार्थेनोगेनिक होते हैं, यानी बिना संसर्ग के वे बच्चे पैदा कर सकते है और शायद इसी लिए यहां इतनी बड़ी संख्या में बिच्छू दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ये अल्ट्रावायलेट लाइट में ज्यादा स्पष्ट दिखाई देते हैं। 

बिच्छुओं की 30 से 40 प्रजजाति ज्यादा जहरीली 
बहरहाल, न्यूजवीक में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, बिच्छू अर्कनिडा क्लास के होते हैं और मकड़ी, घुन तथा टिक्स के करीबी होते हैं। बिच्छू की अकेली करीब दो हजार प्रजाति होती हैं, लेकिन इनमें 30 से 40 प्रजाति ऐसी होती हैं, जो जहरीली होती हैं और इनमें इंसानों तक को मारने की क्षमता होती है। खासकर बच्चे और बुजुर्गों पर इनके जहर ज्यादा असर करते हैं। हालांकि, सही समय पर इलाज मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

तुमने हमारा समुद्र गंदा किया, अब मैं तुम्हारी कुर्सी छीन लूंगा

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

बाजार में आए ये नए जूते, पहनने के लिए कीमत दीजिए डेढ़ लाख रुपए

इंटरनेट पर वायरल हुईं सविता गुप्ता, संघर्ष के दिनों में भी नहीं मानी हार 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH