11 साल के बेटे को प्लेन की कमान थमा बीयर पीने लगा बाप, देखें- Shocking Video

Published : Aug 09, 2023, 01:02 PM IST
Brazil Plane Crash Viral video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक शख्स बीयर पी रहा है और उसने प्लेन की कमान अपने 11 साल के बच्चे को पकड़ा रखा है। फिर अचानकर से प्लेन हादसे का शिकार हो जाता है।

ट्रेंडिंग डेस्क : ब्राजील में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्लेन में बीयर पीते-पीते एक शख्स ने विमान की कमान अपने 11 साल के बेटे को थमा दिया। बाद में ये प्लेन क्रैश हो गया और बाप-बेटे दोनों की ही मौत हो गई। इस सदमे को मां झेल नहीं पाई और खुद की भी जान दे दी। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक घटना की काफी चर्चा हो रही है। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल (Brazil Plane Crash Viral video) हो रहा है।

बाप पीता रहा बीयर, बेटा उड़ाता रहा विमान

यह हादसा 29 जुलाई, 2023 का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल के पायलट गैरोन माइया का एक प्राइवेट विमान था। जो रोंडोनिया और माटो ग्रोसो राज्यों के बीच जंगली इलाके में क्रैश हो गया। इस विमान की कीमत 1.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.9 करोड़ रुपए था। यह ट्विन इंजन बीचक्राफ्ट बैरन 58 था। गैरोन इस विमान में अपने 11 साल के बेटे फ्रांसिस्को माइया के साथ उड़ान भर रहे थे। तभी उनकी ही एक लापरवाही से दोनों की जान चली गई। दोनों का अंतिम संस्कार करने के दो दिन बाद पत्नी एना प्रिडोनिक ने भी सुसाइड कर लिया।

शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो खुद पायलट गैरोन ने बनाया है। इस वीडियो में उन्‍हें बीयर पीते हुए देखा जा सकता है। वे अपने बेटे को विमान उड़ाने और उसे कंट्रोल के निर्देश दे रहे हैं। वीडियो में गैरोन कहते दिख रहे 'रुको, सब कुछ तैयार है, सामने कुछ नहीं ठीक है। कमऑन, 600 घोड़े तुम 600 किको को खींच सकते हो बेटे, चलो।' वीडियो में गैरोन आगे कहते हैं 'लीवर पर हाथ, लीवर पर हाथ, अपना हाथ वहां रखो और स्पीड देखे।' इतना बोलते हुए वो एक बियर खोलते हैं और पूछते हैं, पैसेंजर एक ले सकता है, हैं ना किको।'

 

 

बेटे को घुमाना चाहते थे गैरोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोवा कॉन्क्विस्टा के रोंडोनिया शहर में एक फैमिली फॉर्म से गैरोन ने उड़ान भरी और विल्हेना एयरपोर्ट पर फ्यूल लेने के लिए रूके। वे बेटे को कैम्पो ग्रांडे, माटो ग्रोसो डो सुल उसकी मां के पास भेजना चाहते थे।

यह भी पढ़ें

एक्स को हर महीने पेमेंट कर रहा था हसबैंड, बीवी को हो गया शक, फिर जो हुआ वो...

 

 

PREV

Recommended Stories

श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार
स्टेज पर दुल्हन का चुपके वाला 'कांड' वायरल, यूजर ने कहा- भाई की तो किस्मत खुल गई