सेलेना गोमेज भले ही इंस्टाग्राम पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स पाने वाली पहली महिला हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स मामले में वह फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी से पीछे तीसरे नंबर पर हैं।
वायरल डेस्क : फेमस सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) इंस्टाग्राम की फेवरेट बन गई हैं। काइली जेनर को पीछे छोड़ते हुए वह Instagram की पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिनके सबसे ज्यादा 400 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं। काइली जेनर को इंस्टाग्राम पर 382 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। बता दें कि इस खबर से बाद सेलेना गोमेज ने अपने फैंस को थैंक्यू कहा और एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘मैं अपने 400 मिलियन फॉलोवर्स को गले लगा सकती हूं।’
Instagram सबसे ज्यादा फॉलोवर्स
सेलेना गोमेज भले ही इंस्टाग्राम पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स पाने वाली पहली महिला हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स मामले में वह दो सेलिब्रिटीज से अब भी पीछे हैं। इसमें पहला नाम फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम है और दूसरा मेसी हैं। इन सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोवर्स हैं, जितना कई देशों की आबादी नहीं है। इस उपलब्धि के बाद सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट भी शेयर किए हैं।
आजकल सुर्खियों में हैं सेलेना गोमेज
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सेलेना गोमेज सुर्खियों में हैं। 'द चेनस्मोकर्स' स्टार ड्रू टैगगार्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरें बन रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल अपने रिलेशनशिप को छिपाता नहीं है। सेलेना गोमेज और ड्रू टैगगार्ट को अक्सर एक साथ देखे जाते हैं। दोनों डेट नाइट्स पर भी कई बार जाते हुए स्पॉट किए गए हैं।
टीवी सीरीज से करियर की शुरुआत
सेलेना गोमेज ने टीवी सीरीज 'Wizards of Waverly Place' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। बाद में म्यूजिक को अपना करियर बनाया और फेमस होती चली गईं। सेलेना की कई चार्ट टॉप एल्बम्स और सिंगल्स हिट हो चुके हैं। 'कम एंड गेट इट', 'गुड फॉर यू' और 'लूज यू लव मी' लोगों के फेवरेट हैं। सेलेना एक्ट्रेस और सिंगर के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। उनका एक ब्यूटी ब्रैंड भी है।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ महिलाओं के कपड़े पहनता है ये शख्स, इस बार मुंबई लोकल में स्कर्ट पहनकर मचाया तहलका
Bengaluru में किराये पर कमरा लेना बच्चों का काम नहीं, मकान मालिक का बस चले तो CV तक मांग लें