James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत

हैटिस अपने भाई के साथ वर्दा वायडक्ट के साथ एक तस्वीर लेना चाहती थी। इसी दौरान हैटिस ने अपना बैलेंस खो दिया। भाई मजलूम ने उसे पकड़ने की कोशिश की।

तुर्की. सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला की 164 फीट चट्टान से गिरने की वजह से मौत हो गई। हादसा तुर्की (Turkey) के अदाना में हुआ। महिला एक पुल के पास सेल्फी लेना चाहती थी। ये वह पुल था, जो जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फिल्म स्काईफॉल (Skyfall) में दिखाया गया है। 21 साल की मृतक का नाम हैटिस नूर काराबुलुत था। हादसे के वक्त वह अपने 26 साल की चचेरी भाई मजलूम सोजेरी के साथ करैसली जिले के हसीकिरी गांव के पास थी।

भाई ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हार गया
हैटिस अपने भाई के साथ वर्दा वायडक्ट के साथ एक तस्वीर लेना चाहती थी। इसी दौरान हैटिस ने अपना बैलेंस खो दिया। भाई मजलूम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन दोनों 164 फीट नीचे गिर गए। इसके बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची। क्रेन के जरिए चचेरे भाई को बाहर निकाला गया। स्काईफॉल फिल्म साल 2012 में आई थी। यह एक जासूसी फिल्म है और ईऑन प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई जेम्स बॉन्ड सीरीज की 23वीं फिल्म है। 

Latest Videos

हैटिस ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया 
हैटिस को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके चचेरे भाई को हॉस्पिटल ले जाया गया। हैटिस ने हाल ही में एक स्थानीय रेस्तरां में शेफ के रूप में एक नई नौकरी शुरू की थी। हैटिस के माता-पिता और 14 साल की छोटी बहन है। इस साल की शुरुआत में जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में सेल्फी लेने के चक्कर में 330 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सेल्फी से सबसे ज्यादा मौतें और चोटें तीन देशों में होती हैं, जिसमें भारत 176 के साथ सूची में सबसे ऊपर है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 26 और रूस ने 19 मौते दर्ज की गईं।

ये भी पढ़ें..

Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद

पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई

कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड

रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत

40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली

बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि