एक ही वक्त में गन से चलती हैं दो गोलियां, जानें दुनिया की कौन सी सेना के पास हैं ऐसे खतरनाक हथियार

Published : Dec 12, 2021, 11:33 AM ISTUpdated : Dec 12, 2021, 11:35 AM IST
एक ही वक्त में गन से चलती हैं दो गोलियां, जानें दुनिया की कौन सी सेना के पास हैं ऐसे खतरनाक हथियार

सार

Gilboa Snake से 100 मीटर की दूरी से 20 राउंड में दागे गए सभी शॉट सटीकता के साथ लगते हैं। इसकी रेंज को लगभग 800 मीटर तक ले जाने के लिए लेजर भी लगाया जा सकता है। 

UK. ब्रिटेन की SAS। स्पेशल एयर सर्विस। इन दिनों SAS को एक नया हथियार मिला है। ट्विन बैरल मशीन गन। एक समय में दो गोलियां दाग सकती है। एक मिनट में 1000 राउंड फायर कर सकती है। नाम है गिल्बोआ स्नेक (Gilboa Snake)। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अफगानिस्तान (Afghanistan) और सीरिया (Syria) जैसी जगहों पर दुश्मनों को दोगुना क्षमता से मार सकती है।

मशीन गन की क्या खासियत है? 
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के सूत्र ने बताया,हथियार के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि अगर इसके एक तरफ जाम हो जाता है तो दूसरी तरफ फायरिंग की जा सकती है। हर बार जब आप ट्रिगर खींचते हैं तो आप एक डबल फायरिंग के लिए गन को तैयार कर लेते हैं। राइफल हल्की है।

1 मिनट में मारे गए 12 लड़ाके
इस गन का इस्तेमाल पहले ही अफगानिस्तान और सीरिया में ब्रिटिश विशेष बलों द्वारा युद्ध में किया जा चुका है। डेली स्टार संडे के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में उत्तरी सीरिया में एक मिनट से भी कम समय में दो ब्रिटिश एसएएस सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के 12 लड़ाकों को मार डाला। सैनिकों ने एक कार में विस्फोटक लगा रहे लड़ाकों के एक ग्रुप पर गोलियां चलाई थीं। गन से जैसे ही गोलियां चलना शुरू हुआ, विद्रोही मक्खियों की तरह गिरने लगे।  

सभी शॉट सटीकता से लगते हैं
रायफल को इजरायल के स्पेशल फोर्सेज के लिए डिजाइन किया गया था और बाद में यूएस डेल्टा फोर्स ने भी इसे अपना लिया। सूत्रों के मुताबिक, गिल्बो SAS को भी दिया गया है। इसके साथ एक दिक्कत है कि ये गोला बारूद के जरिए बहुत जल्दी जल सकता है। हाल ही में यह बताया गया था कि SAS ने इतनी पावरफुल राइफल खरीदी थी कि वह हेलिकॉप्टरों को उड़ा सकती है और आर्मर प्लेटेड गाड़ियों पर निशाना साध सकती है।

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी