मोदी का जबरा फैनः VIDEO में देखें कैसे बारिश में भीगे PM के पोस्टर को शख्स ने अपने कपड़ों से किया साफ, कहा- वो मेरे भगवान हैं

Published : Apr 21, 2023, 06:00 PM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 06:44 PM IST
PM-Modi-loved-by-people (1)

सार

बैंगलोर के देवनाहल्ली (Devanahalli) में बारिश से पीएम मोदी के कट आउट पोस्टर भीग जाते हैं। इसी बीच एक बुजुर्ग पीएम के कट आउट के पास आकर अपने कपड़ों से उसे प्यार से पोंछने लगता है। 

वायरल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) की गजब की फैन फॉलोइंग है, पूरे देश में उनके फैंस अलग-अलग तरीके से अपने विश्वास व उनके प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हैं लेकिन ऐसा वीडियो आपने पहले नहीं देखा होगा। दरअसल, बैंगलोर के देवनाहल्ली (Devanahalli) में बारिश से पीएम मोदी के कट आउट पोस्टर भीग जाते हैं। इसी बीच एक बुजुर्ग पीएम के कट आउट के पास आकर अपने कपड़ों से उसे प्यार से पोंछने लगता है। जब इस शख्स से पूछा जाता है कि क्या उसे ऐसा करने के लिए पैसे दिए गए हैं? तो वह जवाब देता है कि वह पैसे के लिए ये नहीं कर रहा बल्कि उसे पीएम पर जो भरोसा है उसके लिए वह ये सब कर रहा है। आगे शख्स कहता है कि मोदी उसके लिए भगवान हैं। देखें वायरल वीडियो…

 

ऐसे ही रोचक वीडियो और आर्टिकल्स यहां देखें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ