यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में पुलिस कांस्टेबल पवन कुमार एक बुजुर्ग महिला को वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से गोद में बाहर आता नजर आ रहे हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। यहां 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। 3 मार्च को उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के दौरान एक ऐसा इमोशनल वीडियो सामने आया, जिसे देखकर हर कोई यूपी पुलिस की तारीफ कर रहा है। दरअसल, यहां गोरखपुर जिले के एक मतदान केंद्र पर एक पुलिस कांस्टेबल बुजुर्ग महिला को वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से गोद में बाहर आता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं, कांधे पर बंदूक और गोद में बूढ़ी औरत को लिए इस जवान का ये वीडियो...
यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है और लिखा है कि 'कंधे पर बंदूक और गोद में माँ है
इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमाँ है। जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है। आप पर गर्व है पवन!'
ट्विटर पर इस पुलिस वाले के इमोशनल वीडियो की हर कोई सराहना कर रहा है। जिसने बुजुर्ग महिला को वोट डालने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने में मदद की। एक यूजर ने लिखा- 'यही तो इंडिया की खूबसूरती है।' वहीं, एक ने लिखा- 'लोकतंत्र के इस त्यौहार में आपने अपने सच्चे दिल से भूमिका निभाई इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। जिसमें कुल 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ। सातवें और अखिरी चरण में 7 मार्च को 54 सीटों पर चुनाव होना बाकि है, इसके बाद 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव की सभी 403 सीटों पर नतीजे सामने आएंगे।
Inside Story: सातवें चरण में गेम चेंजर बनकर सामने आ सकते हैं छोटे दल, ये रहा था 2017 का आंकड़ा