वैलेंटाइन ही नहीं 14 फरवरी को मनाए जाते हैं इतने दिन, हैरान कर देगी लिस्ट

14 फरवरी का दिन पूरी दुनिया के लिए बेहद खास होता है। इस दिन अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं। भारत से लेकर पाकिस्तान तक में कई लोग वैलेंटाइन का विरोध करते हैं और इस दिन अलग-अलग दिवस मनाते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 13, 2024 10:40 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : हम सभी जानते हैं कि 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर कपल के लिए खास होता है, ऐसे में उन्हें इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन को वे अपने पार्टनर के साथ खास अंदाज में मनाते हैं. लेकिन यह भी सच नहीं कि 14 फरवरी को सिर्फ वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) ही मनाया जाता है। इस दिन एक-दो नहीं बल्कि कुल 28 दिन मनाए जाते हैं। इनमें नेशनल कंडोम डे, इंटरनेशनल बुक गिविंग डे और लाइब्रेरी लवर्स डे शामिल हैं। चलिए जानते हैं 14 फरवरी को कौन-कौन से दिवस मनाए जाते हैं...

इस बार बसंत पंचमी का त्योहार

14 फरवरी का दिन पूरी दुनिया के लिए बेहद खास होता है। इस दिन अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं। भारत से लेकर पाकिस्तान तक में कई लोग वैलेंटाइन का विरोध करते हैं और इस दिन अलग-अलग दिवस मनाते हैं। इस बार 14 फरवरी को भारत में बसंत पंचमी का त्योहार भी मनाया जा रहा है। इसके अलावा वैलेंटाइन डे को न मानने वाले लोग इस दिन मातृ-पितृ दिवस मना रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान में वैलेंटाइन का विरोध करने वाले इस दिन को हाया डे के तौर पर मनाते हैं।

14 फरवरी को कौन-कौन से डे मनाए जाते हैं

  1. नेशनल कंडोम डे
  2. गोल्ड हार्ट डे
  3. लाइब्रेरी लवर्स डे
  4. National Boone Day
  5. इंटरनेशनल बुक गिविंग डे
  6. Congenital Heart Defect Awareness Day
  7. Frederick Douglass Day
  8. Have a Heart Day
  9. नेशनल कॉल इन सिंगल डे
  10. League of Women Voters Day
  11. Lui-Ngai-Ni Festival
  12. Madly In Love With Me Day
  13. नेशनल चांस डे
  14. National Impotence Day
  15. National Christine Day
  16. National Cream-Filled Chocolate Day
  17. Statehood Day in Arizona
  18. World Sound Healing Day
  19. World Bonobo Day
  20. Read to Your Child Day
  21. Rafik Hariri Memorial Day
  22. नेशनल डोनर डे
  23. ऑर्गन डोनर डे
  24. नेशनल ब्लैक लिट्रेसी डे
  25. National Ferris Wheel Day
  26. National Football Hangover Day
  27. Pet Theft Awareness Day
  28. Quirkyalone Day

ये भी पढ़ें

जिंदगी में एक इंसान कितने घंटे करता है Kiss, दिलचस्प हैं Facts

 

जुलाई तक होंगी 45 लाख शादियां, जानें कितने करोड़ की होगी शॉपिंग

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!