बियर बार में लड़की के साथ ऐसा क्या हुआ, जिससे वह डर से कांपने लगी, लोगों ने कहा- ये तो भूत है

Published : Dec 13, 2021, 04:05 PM IST
बियर बार में लड़की के साथ ऐसा क्या हुआ, जिससे वह डर से कांपने लगी, लोगों ने कहा- ये तो भूत है

सार

पूरा वीडियो 20 सेकंड का है। लॉन्ग आर्म्स बार ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक तरफ बैठी है वहीं दूसरी तरफ एक पुरुष बैठा है।

लंदन. क्या सच में भूत (Ghost) होते हैं? इस सवाल का सटीक जवाब देना मुश्किल है। लेकिन भूत के जरिए यूके (UK) की एक घटना का जिक्र करते हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि बियर बार में एक महिला (Woman) ड्रिंक ले रही है। तभी वहां रखा एक ग्लास अपने आप बाहर की तरफ गिरता है। ये देख महिला चौंक जाती है। काउंटर से ग्लास बिना किसी को छुए गिरते दिखाया गया है। विल्टशायर के साउथ व्रक्सल (South Wroxal) में स्थित लॉन्ग आर्म्स बार में वीडियो को कैप्चर किया गया। 

वीडियो में क्या है?
पूरा वीडियो 20 सेकंड का है। लॉन्ग आर्म्स बार ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक तरफ बैठी है वहीं दूसरी तरफ एक पुरुष बैठा है। दोनों बात कर रहे हैं। कुछ सेकंड के बाद महिला वहां से चली जाती है। तभी अचानक एक शीशा वहां से गिरकर अपने आप टूट जाता है। 
वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, तो जॉर्ज हमारे निवासी भूत आज रात खेल रहे हैं।नीचे की शेल्फ को देखते रहें। 

3400 बार देखा गया वीडियो
वीडियो को 3400 से अधिक बार देखा जा चुका है। नेटिजन्स वीडियो पर आश्चर्यजनक कमेंट्स कर रहे हैं। डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहां का वीडियो है उस बार में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं रसोई से होकर जा रहा हूं, जिसमें एक दरवाजा है जो दोनों तरफ खुलता है। इसे देखकर लगता है कि इसे कोई दूसरी तरफ से खींच रहा है। आपके ऐसे चीजों के साथ रहते-रहते आदत हो जाती है। 

एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं भी वीडियो देखकर हैरान हूं। मैं वीडियो को ध्यान से देख रहा हूं कि वाइन के चारों तरफ का रंग भी घूमता हुआ दिख रहा है। कुछ महीने पहले भी इसी बार में ऐसी ही एक और घटना घटी थी। एक अन्य व्यक्ति ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा, जब मेरे पिताजी का निधन हो गया। हम अंतिम संस्कार के लिए एक सूट लेने के लिए गाड़ी चला रहे थे। मैं और मेरा भाई खुद को खुश करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कार की विंडस्क्रीन पूरी तरह से टूट गई। यह बहुत डरावना था। हमें समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ?

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल
ऑफिस में काम से बचने के लिए बना बेवकूफ, पोस्ट शेयर के बाद हो गया ट्रोल