
नई दिल्ली. एक बच्चे को स्कूल के बाथरूम में सीक्रेट रूम (Secret Room) मिलने की खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है। बाथरूम के अंदर ऐसा कुछ था, जिसका वीडियो बनाकर बच्चे ने टीक टॉक पर डाल दिया, इसके बाद वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि सिर्फ चार दिनों में 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए। बच्चे का नाम एडुआर्डो मेलेंडेज है। जब वह अपने स्कूल के बाथरूम में गया तो संयोग से उसे वहां वह सीक्रेट रूम दिखा। थोड़ा सावधानी से देखने पर वहां कुछ संकेत दिखे। वहां लिखा था कि अदंर एंटर करने के लिए बाएं मुड़े।
कागज पर बना था अंदर जाने का संकेत
वीडियो की शुरुआत बाथरूम के अंत में डिसेबल क्यूबिकल से होती है। बाथरूम के टॉयलेट बाउल के ठीक में बाईं ओर कंक्रीट के साथ एक दीवार दिखती है। एडुआर्डो करीब आता है और दीवार के अंदर एक कागज का निशान पाता है। उस पर लिखा होता है एंटर। जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने इसकी तुलना जेल ब्रेक करने जैसी स्टोरी से किया। स्कूल जेल है और अब यहां से भागना आसान होगा।
वीडियो के दूसरे पार्ट में एडुआर्डो अपने फैंस को दिखाता है कि अंदर क्या था। वह कैमरे को सीक्रेट कमरे के अंदर बाईं ओर घुमाता है। सामने छोटी सी जगह में अंधेरा दिखाई देता है। अंधेरे को देखकर यूजर्स ने कमेंट किया कि अंदर कुछ डरावना है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये एक तहखाने के जैसा है। कागज के नीचे एक हाथ है जो कहता है एंटर। अंधेरे में एक डरावना चेहरा दिखाई दे रहा है। एक अन्य ने कहा, ठीक अंत में ऐसा लगता है कि आंखें कोने में घूम रही हैं।
ये भी पढ़ें..
Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब
Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए
एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News