गांव की लड़की ने कर दिया ऐसा कांड, लोग बोले- मिल गई Urfi Javed की 'बहन'

Published : Sep 02, 2024, 10:12 PM ISTUpdated : Sep 03, 2024, 05:02 PM IST
village girl

सार

उर्फी जावेद को अजीबोगरीब आउटफिट के लिएा जाना जाता है, लेकिन इस बार गांव की लड़की ने आइना से बनी ड्रेस में ठुमके लगाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं। 

वायरल न्यूज, village girl mirror dress viral video compared to urfi javed । सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की आइना से बनी ड्रेस पहन कर कमर मटका रही है। इसे देखकर लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई । कई लोगों ने तो इस लड़की को गांव की उर्फी जावेद बुला रहे हैं । बता दें कि उर्फी को अजीबोगरीब फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है ।

गांव की लड़की ने उर्फी जावेद को छोड़ा पीछे
जब भी डिफरेंट या लीक से हटकर फैशन की बात आती है तो उर्फी जावेद का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। हालाँकि, इस बार एक नई लड़की ने उनकी जगह लेली है। हाल ही में वायरल हुए एक क्लिप में ग्रामीण लड़की को छोटे - छोटे दर्पण से बनी ड्रेस में ठुमके लगाते देखा गया।

होंट काट-काटकर दी डांस परफॉरमेंस

naseemah208 के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक रील में देखा जा सकता है, एक छोटी लड़की सजधजकर कैमरा के सामने आती है। सबसे सरप्राइज करने वाली उसकी ड्रेस होती है। दरअसल इस लड़की ने अपने लहंगा-चोली को छोटे-छोटे दर्पण से सजाया हुआ था। इसके बाद किस रीजनल लैंग्वेज गाने की धुन पर ये ठुमका लगाना शुरु कर देती है। इसके एक्सप्रेस ने भी लोगों को चौंका दिया। दरअसल ये डांस करते समय कई बार ओंठ काटते हुए परफॉरमेंस दे रही थी। बैक ग्राउंंड में उसके फैमिली मेंबर भी नजर आ रहे हैं। 

 



सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

लड़की इस अजीबोगरीब ड्रेस और डांस पर सोशल मीडया यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा -  काश इतना खर्चा इसकी पढ़ाई लिखाई पर किया होता तो आने वाले भविष्य में यह कुछ बन जाती । दूसरे यूजर ने कहा-  उर्फी जावेद की बहन खुर्पी जावेद । 

ये भी पढ़ें- 

King Cobra को पकड़ बात करने लगा शराबी, फिर जो हुआ वो....

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
Rapido Viral Video: रात 10 बजे गूगल मैप्स फेल, डर में फंसी टूरिस्ट, भरोसे की सवारी बनी रैपिडो राइडर