गांव की लड़की ने कर दिया ऐसा कांड, लोग बोले- मिल गई Urfi Javed की 'बहन'

उर्फी जावेद को अजीबोगरीब आउटफिट के लिएा जाना जाता है, लेकिन इस बार गांव की लड़की ने आइना से बनी ड्रेस में ठुमके लगाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं। 

वायरल न्यूज, village girl mirror dress viral video compared to urfi javed । सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की आइना से बनी ड्रेस पहन कर कमर मटका रही है। इसे देखकर लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई । कई लोगों ने तो इस लड़की को गांव की उर्फी जावेद बुला रहे हैं । बता दें कि उर्फी को अजीबोगरीब फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है ।

गांव की लड़की ने उर्फी जावेद को छोड़ा पीछे
जब भी डिफरेंट या लीक से हटकर फैशन की बात आती है तो उर्फी जावेद का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। हालाँकि, इस बार एक नई लड़की ने उनकी जगह लेली है। हाल ही में वायरल हुए एक क्लिप में ग्रामीण लड़की को छोटे - छोटे दर्पण से बनी ड्रेस में ठुमके लगाते देखा गया।

होंट काट-काटकर दी डांस परफॉरमेंस

naseemah208 के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक रील में देखा जा सकता है, एक छोटी लड़की सजधजकर कैमरा के सामने आती है। सबसे सरप्राइज करने वाली उसकी ड्रेस होती है। दरअसल इस लड़की ने अपने लहंगा-चोली को छोटे-छोटे दर्पण से सजाया हुआ था। इसके बाद किस रीजनल लैंग्वेज गाने की धुन पर ये ठुमका लगाना शुरु कर देती है। इसके एक्सप्रेस ने भी लोगों को चौंका दिया। दरअसल ये डांस करते समय कई बार ओंठ काटते हुए परफॉरमेंस दे रही थी। बैक ग्राउंंड में उसके फैमिली मेंबर भी नजर आ रहे हैं। 

 

Latest Videos



सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

लड़की इस अजीबोगरीब ड्रेस और डांस पर सोशल मीडया यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा -  काश इतना खर्चा इसकी पढ़ाई लिखाई पर किया होता तो आने वाले भविष्य में यह कुछ बन जाती । दूसरे यूजर ने कहा-  उर्फी जावेद की बहन खुर्पी जावेद । 

ये भी पढ़ें- 

King Cobra को पकड़ बात करने लगा शराबी, फिर जो हुआ वो....

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025