
वायरल न्यूज, viral groom bride video bride peeks window । दूल्हा जब बारात लेकर वधु पक्ष के घर आता है तो उसके लुक को देखने की सबकी इच्छा होती है। दुल्हन तो अपने होने वाले पति को देखने के लिए कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड होती है। जैसे ही घोड़े पर बैठा दूल्हा के घर के नजदीक आता है, Bride उसे जी भरकर निहारना चाहती है। ये शादियों में रस्म का भी एक पार्ट होती है। हालांकि ये शर्त होती है कि दुल्हन जब दूल्हे को निहार रही होती है तो उसे छिपकर ही देखना होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां जब दुल्हन खिड़की से निहार रही होती है तो दूल्हा भी उस तरफ देखता है। हालांकि यहां पर दुल्हन हाथ हिलाकर अपनी मौजूदगी का अहसास कराती है।
2m_iqu_mirza इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन खिड़की पर खड़ी है। इसके बाद जैसे ही दूल्हा उसके घर के अंदर आता है उसके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है। वो बार- बार दूल्हे को देखने की कोशिश करती है, इस बीच पीछे से कोई वीडियो भी रिकॉर्ड करता रहता है। कैमरा दूल्हे की तरफ पैन होता है तो उसकी निगाह भी खिड़की की तरफ हो आती है। इसके बाद दूल्हा मुस्कुराने लगता है। वहीं दुल्हन तो शर्म से लाल हो जाती है। इसके बाद दुल्हन हाथ हिलाकर उसे हाय करती है। वहीं दूल्हा भी उसे हैलो करता हुआ दिखता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह, दु्ल्हन से तो रहा ही नहीं जा रहा, बस कुछ टाइम वेट कर लो मेडम...। वहीं दूसरे ने दोनों को बेस्ट कॉम्प्लीमेंट दिए हैं। ज्यादातर यूजर ने दोनों की जोड़ी को परफेक्ट बताया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News