7 साल से पति को अपने पास नहीं सोने दे रही बीवी, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

इस कपल का एक दो साल का बेटा है। माता-पिता के समझौते के हिसाब से वह कभी पापा तो कभी मम्मी के पास सोता है। हालांकि, इस बात को लेकर दोनों के रिश्ते कभी खराब नहीं हुए हैं। एक-दूसरे को कोई ब्लेम भी नहीं करता है।

वायरल डेस्क : हैप्पी मैरिड लाइफ में काफी कुछ खास और अलग होता है। हर कपल अपनी हैप्पी लाइफ का राज छुपाकर रखना चाहते हैं। उनकी अपनी अंडरस्टैंडिंग उनके रिश्ते के जोड़ को मजबूत बनाता है। हालांकि आज हम जिस कपल के बारें में आपको बताने जा रहें उसका सीक्रेट जान आप हैरान रह जाएंगे। पत्नी पति को अपने पास नहीं सोने (Husband-Wife sleeping on Separate Beds) देती है। 7 साल से ऐसा चल रहा है। बावजूद इसके दोनों के रिश्ते काफी खास, अलग और मजबूत हैं। दोनों की लाइफ हैप्पी-हैप्पी चल रही है।

पति को पास नहीं सोने देती पत्नी

Latest Videos

41 साल की लुआना रिबेरा और उनके 38 साल की पार्नटर एलेक्जेंडर मेयर की लाइफ मजे में कट रही है। दोनों परफेक्ट कपल हैं। उनके इस हैप्पी रिलेशनशिप का राज काफी डिफरेंट और हैरान करने वाला है। रिलेशनशिप में होने के बावजूद दोनों 7 साल से एक-दूसरे के साथ बेड शेयर नहीं करते हैं।

एक बेड शेयर क्यों नहीं करता ये कपल

अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि लाख झगड़े के बावजूद भी पति-पत्नी को सोने की जगह नहीं बदलनी चाहिए और उन्हें एक साथ ही सोना चाहिए। हालांकि, इस बात को यह कपल नहीं मानता है। टिकटॉक पर अपने बारें में बताते हुए इस कपल ने बताया कि वे कभी भी एक साथ नहीं सोते हैं। Vitabiotics से बातचीत में लुआना नाम की महिला ने जानकारी दी कि वह अपने पार्टनर के साथ एक ही घर में, एक ही कमरे में रहती है लेकिन कभी भी साथ नहीं सोती है। उसका एक 2 साल का बेटा भी है। पति-पत्नी 7 साल से बेडरूम शेयर नहीं कर रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि उनकी नींद खराब न हो। रिलेशनशिप में आने से पहले ही उन्होंने यह तय कर लिया था कि सोने के लिए उनकी जगह अलग-अलग होगी।

किसके पास सोता है बच्चा

इस कपल का एक दो साल का बेटा है। माता-पिता के समझौते के हिसाब से वह कभी पापा तो कभी मम्मी के पास सोता है। इससे दोनों को आराम करने का मौका मिल जाता है। लुआना बताती हैं कि अलग-अलग सोने से उनका रिश्ता कभी खराब नहीं हुआ है। बल्कि इससे दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हुई है। अलग-अलग सोने से किसी के खर्राटे या किसी वजह से दूसरे की नींद नहीं खराब होती और कोई किसी पर ब्लेम नहीं कर पाता है।

इसे भी पढ़ें

OMG! दिन-रात महिला का लेफ्ट वाला ब्रेस्ट सूंघा करता था डॉगी, और एक दिन पता चला खौफनाक सच

 

इंटरनेट पर अपनी 'डर्टी पिक्चर' शेयर करती थी बायोलॉजी टीचर, स्टूडेंट के पिता ने देखा तो उड़ गए होश, फिर...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts