हाल ही में हुई स्टडी में पता चला है कि अमेरिका में एक शख्स की जीभ अचानक से काली होने लगी। इस बीमारी में जीभ काले रंग की दिखने लगती है और रोएदार हे जाती है।
ट्रेंडिंग डेस्क: अक्सर लोग कहते हैं कि जिसकी जुबान (Tongue) पर तिल होता है या काली होती है, वो इंसान अशुभ होता है। उसकी कही हुई बात सच हो जाती है। लेकिन जुबान काली होना एक तरह की बीमारी है। इसी तरह की एक दुर्लभ बीमारी से एक शख्स परेशान है। जी हां, अमेरिका में हाल ही में एक इंसान को पता चला कि उसकी जीभ पर बाल उग आए है और वह काली होती जा रही है। डॉक्टरों ने इस जीभ की स्टडी करके उसके बारे में रिपोर्ट JAMA Dermatology जर्नल में प्रकाशित की है। आइए आपको बताते हैं, इस बीमारी के बारे में और क्या ये इंसान के लिए जानलेवा हो सकती है...
क्या है पूरा मामला
हाल ही में हुई स्टडी में पता चला है कि अमेरिका का एक शख्स काली जुबान से पीड़ित था। इसे ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम (Black Hairy Tongue Syndrome) का नाम दिया गया है। जीभ पर काले बाल उगना शुरू होने से तीन महीने पहले इस इंसान को दिल का दौरा भी पड़ा था। जिसके बाद वह शारीरिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर हो गया था। इसके बाद इसकी जीभ पर काले बाल उगने लगे। हालांकि, 20 दिन बाद इस इंसान की जीभ फिर से सामान्य हो गई, जैसे आम इंसानों की जीभ होती है।
क्या होता है ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम
काले बालों वाली जीभ एक अस्थायी, हानिरहित मौखिक स्थिति है। इसमें जीभ के ऊपर त्वचा की मृत कोशिकाएं (Dead Skin Cells) उभर कर बाहर जमने लगती है इसकी वजह से जीभ मोटी हो और इसके ऊपर बैक्टीरिया और यीस्ट जमने लगता है, जो बाल की तरह दिखते हैं।
लक्षण
- जीभ का काला मलिनकिरण, हालांकि रंग भूरा, तन, हरा, पीला या सफेद हो सकता है
- जीभ के ऊपर बालों जैसा काले रंग का बैक्टीरिया
- मुंह का बदला हुआ स्वाद
- सांसों की दुर्गंध (हैलिटोसिस)
- गैगिंग या गुदगुदी का अहसास
कारण
काली बालों वाली जीभ आमतौर पर तब होती है जब जीभ पर पैपिला लंबे समय तक बढ़ते हैं क्योंकि वे सामान्य की तरह मृत त्वचा कोशिकाओं को नहीं छोड़ते हैं। इससे जीभ बालों वाली दिखती है। इसके कुछ संभावित कारण ये हो सकते हैं-
- एंटीबायोटिक के उपयोग के बाद मुंह के सामान्य बैक्टीरिया की मात्रा में परिवर्तन
- खराब ओरल हेल्थ
- शुष्क मुंह (ज़ेरोस्टोमिया)
- पेरोक्साइड जैसे ऑक्सीकरण एजेंटों वाले माउथवॉश का नियमित उपयोग
- तंबाकू का इस्तेमाल करना
- अत्यधिक मात्रा में कॉफी या काली चाय पीना
- अत्यधिक शराब का सेवन करना
डॉक्टर को कब दिखाना है
काले बालों वाली जीभ खतरनाक लग सकती है, आमतौर पर इससे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होती है, और यह आमतौर पर दर्द रहित होती है। अगर आप अपनी जीभ को लेकर चिंतित है, तो अपने दांतों और जीभ को दिन में दो बार ब्रश करें। अगर लंबे समय तक ये बनी रहती है, तो आप किसी डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
ये भी पढ़ें- सोना उगलती है ये काली मुर्गी! एक बार पोल्ट्री फार्म खोलने से होगी बेहिसाब कमाई, जानें कड़कनाथ पालन का तरीका
Health Tips: सुबह-दोपहर-शाम किस समय कॉफी पीना होता है सही, इस तरह पीएंगे तो मिलेंगे फायदे