गजब ! दुनिया में सबसे लंबी है इस कुत्ते की जुबान, जीभ से ही छू लेता है बॉडी का यह पार्ट

दुनिया में सबसे लंबी जीभ वाला कुत्ता काफी मिलनसार है। यह हर किसी से जल्दी घुल-मिल जाता है। पड़ोसी भी इसे खूब दुलार करते हैं और उसे घर ले जाना चाहते हैं। इस डॉगी का नाम Zoey है और यह लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड मिक्स है।

 

वायरल डेस्क : हाल ही में आपने दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते की खबर पढ़ी होगी। पर्ल (Pearl) नाम के इस डॉगी की हाइट 9.14 सेंटीमीटर यानी 3.59 इंच और लंबाई 12.7 सेंटीमीटर यानी 5.0 इंच है। अमेरिका में रहने वाला यह कुत्ता चिहुआहुआ प्रजात‍ि का है। इसका जन्म 1 सितंबर, 2020 को हुआ था। अब हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारें में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया का सबसे लंबी जीभ वाला कुत्ता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness world Record) में भी इसने अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

दुनिया का सबसे लंबी जीभ वाला कुत्ता

Latest Videos

यूनाइटेड स्टेट्स (United States) के लुइसियाना में रहने वाले इस कुत्ते का नाम जोई (Zoey) है। यह लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड मिक्स डॉगी है। इसके जीभ की लंबाई 12.7 सेंटीमीटर यानी 5 इंच है। इसे दुनिया का सबसे लंबी जीभ वाला कुत्ता बताया गया है। इसके साथ ही जोई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है। इस कुत्ते की नाक को जानवरों के एक डॉक्टर ने जब नापा था तो यह उसके नाक से जीभ की नोक तक जा रही थी।

जोई डॉगी के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zoey के मालिक सैडी और ड्रू विलियम्स Metairie के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि जब जोई सिर्फ 6 हफ्ते की थी, तब उनका ध्यान उसकी जीभ पर गया था। यह दूसरे कुत्तों से बिल्कुल अलग और बड़ी थी। सैडी विलियम्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि जब उन्होंने अपने कुत्ते की जीभ देखी तो सोचा कि शायद जोई ने ही जीभ को बाहर निकालकर ऐसा किया हो लेकिन ऐसा नहीं था। उसके शरीर की तुलना में उसकी जीभ सचमुच काफी बड़ी है।

हर किसी का दुलारा है Zoey

ड्रू विलियम्स ने बतायाकि Zoey हर किसी का दुलारा है। 'कभी-कभी जब उसे सैर पर लेकर जाते हैं तो आस-पड़ोस के लोग पास आ जाते हैं और उसे घर ले जाने की बात करते हैं, Zoey को खूब प्यार करते हैं। हमारा जोई काफी मिलनसार है। वह हर किसी से जल्दी घुल मिल जाता है।'

दुनिया का सबसे बुजुर्ग कु्त्ता

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दुनिया के सबसे बुजुर्ग कुत्‍ते की जानकारी सामने आई थी। इस कुत्ते का नाम बोबी था। तब उसकी उम्र 30 साल 266 दिन बताई गई थी। हालांकि, अब बोबी इस दुनिया में नहीं है लेकिन रिकॉर्ड अभी भी उसके ही नाम है।

इसे भी पढ़ें

Watch Video: साड़ी और हील्स पहनकर महिला का ब्रेक डांस देखा क्या? यूजर्स बोले- हैट्स ऑफ

 

Viral Video : मस्ती के चक्कर में चली जाती जान अगर अकेला खेल रहा होता बच्चा, दोस्त ने मरने से बचाया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh