सोशल मीडिया पर एक महिला के ब्रेक डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कोई साधारण ब्रेक डांस नहीं बल्कि साड़ी और हील्स पहनकर किया गया ब्रेक डांस है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Saree and Heels Break Dance. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देखकर आप भी महिला की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। चुस्त कपड़ों में ब्रेक डांस तो बहुत देखा गया होगा लेकिन भारतीय महिला द्वारा साड़ी और उंची हील वाली सैंडल पहनकर इतना खूबसूरत ब्रेक डांस शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। इसलिए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जो भी इस वीडियो को देखता है, वह लाइक, कमेंट और शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाता।

7.6 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज

जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है तब से 7.6 लाख लोग इसे देख चुके हैं। इसके अलावा हजारों लोगों ने इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ब्रेकिंग द ट्रेडिशन। कीपिंग इट रियल ऑन हील्स एंड सारी। यह कैप्शन भी लोगों ने काफी पसंद किया है। पहली बार यह वीडियो नेपाल हिपहॉप फाउंडेशन01 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। इसके बाद तो इसे देखने वालों की लाइन लग गई और लोगों ने जमकर इसे शेयर किया है।

View post on Instagram

महिला के ब्रेक डांस पर यूजर्स ने दिए शानदार कमेंट्स

महिला के वायरल वीडियो पर यूजर्स के शानदार कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा की साड़ी और हील्स पहनकर तो सामान्यतौर पर चलना भी मुश्किल होता है। ऐसे में ब्रेक डांस करके इन्होंने कमाल कर दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि महिला सुपर कांफिडेंट तो है ही, कमाल की डांसर भी हैं। एक यूजर ने लिखा कि साड़ी और हील्स में ब्रेक डांस ऑसम है, हैट्स ऑफ। इस वीडियो पर लोगों ने महिला के डांस को सुपर बताया और कहा कि इस तरह का कारनामा करने के लिए महिला ने बहुत प्रैक्टिस की होगी।

यह भी पढ़ें

आसमान में कीजिए जबरदस्त वाली पार्टी, चौंक गए ना!, कस्टमर को लुभाने के लिए अमेजिंग ऑफर दे रहे इस देश के होटल