बाइक हॉर्न की धुन पर गणपति विसर्जन ? देखें वायरल वीडियो

Published : Sep 13, 2024, 10:36 AM ISTUpdated : Sep 13, 2024, 10:55 AM IST
viral video biker horn

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गणपति विसर्जन के दौरान एक बाइक सवार ढोल की धुन पर हॉर्न बजाते हुए दिखाई दे रहा है।

वायरल न्यूज । गाड़ियों के हार्न से म्यूजिक क्रिएट करने का चलन सा चल पड़ा है । ट्रक के ऐसे साउंड अक्सर सड़क पर सुनने को मिल जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गणपति या देवी मां ( वीडियो में स्पष्ट नहीं ) की विदाई के दौरान ढोल ताशे बज रहे हैं। वहीं इसपर एक बाइक वाले ने हॉर्न के साथ कदमताल करता हुआ नजर आ रहा है ।

बाइक हॉर्न की धुन पर गणपति विसर्जन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मिनी ट्रक में गणपति या देवी मां की प्रतिमा नजर आ रही है। वहीं इस ट्रक में ही ढोल- नगाड़े वाले भी बैठे हैं जो धूमधाम से माता को उनके गंतव्य तक ले जा रहे हैं। इस बीच में ट्रैफिक में फंसा एक बाइक सवार भी इस संगीतमय टोली के साथ हो लिया । इसमें भी सबसे सरप्राइजिंग ये कि इसने गाड़ी के हॉर्न और एक्सीलरेटर के साथ बेहतरीन जुगलबंदी की है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

छोटी खुशियां तलाशने में ही इंसान की जीत

@swatic12 एक्स अकाउंट से शेयर शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन दिया, 'आदमी बीट सुनते हैं, आदमी व्रुम-व्रुम सुनते हैं, आदमी खुश हो जाते हैं।' ये क्लिप बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इसे अब तक 8 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। यूजर ने इस पर जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- ये म्यूजिक तो हनी सिंह की बीट से ज्यादा असरदार है ( This sound is better than Honey Singh's beats ) । एक दूसरे यूजर ने लिखा Side wala utar ke dance karne lagta to maza aa jata । वहीं ज्यादातर यूजर ने इस ऑन रोड मजा बताया है। वहीं कुछ लोगों ने छोटी-छोटी खुशियां खोज लेने का उदाहरण दिया है।



ये भी पढ़ें- 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video