अरे दीदी पहले फेरे तो ले लो, दूल्हा और पंडित जी मंडप में कर रहे थे इंतजार, दुल्हन की हरकतें देख सबको आई हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आपने दुल्हन की हरकत शायद पहले नहीं देखी होगी। शादी की रस्मों के बीच वह ऐसा कुछ करने लगी जिसे देखकर दूल्हा, पंडित जी और रिश्तेदार सब हंसने लगे। 

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई रोचक वीडियो वायरल हो रहे हैं। मगर शादी-विवाह के सीजन के बीच एक दुल्हन का  ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा, पंडित जी और यहां तक कि रिश्तेदार और परिजन भी हैरान दिख रहे हैं। वीडियो में सिर्फ दुल्हन को छोड़ कर दिख रहे हर शख्स के भाव से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह खुश नहीं है। वहीं, जो लोग इस वीडियो को देख रहे हैं, उन्हें दुल्हन की हरकत और बाकी सबकी बेबसी पर हंसी आ रही है। 

भारत में सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में शादी की रस्में चल रही हैं। सभी लोग मंडप में बैठे हैं और फेरों के लिए दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं, मगर दुल्हन है कहां। दुल्हन जयमाल स्टेज पर अकेले ही डांस में मस्त है और बाकी सबकी नजर उसकी ओर है। सभी इस इंतजार में हैं कि कब मैडम का डांस खत्म होगा और वह आकर फेरे लेंगी, जिससे शादी की रस्में जल्द से जल्द पूरी की जा सके।

Latest Videos

 

 

यूजर्स कह रहे कि शादी किसी भी दूल्हा या दुल्हन के लिए खास मौका होता है। उस समय वह कुछ अलग करना चाहते हैं, जिससे यह पल यादगार बन‌ जाए, मगर यह दुल्हन कुछ ज्यादा ही कर रही है।  सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट में लिखा, अरे दीदी पहले फेरे तो ले लो। बहरहाल, शादी की रस्मों के बीच दुल्हन की यह हरकत हर किसी को हैरान और परेशान कर रही है। वीडियो देखकर कई यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसी दुल्हन तो कभी नहीं देखी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दुल्हन शादी के फेरे के समय जयमाल स्टेज पर अकेले पहुंच गई और डांस करने लगी।  यह देखकर दूल्हे के साथ पंडितजी और परिजन भी हैरान रह जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: आजकल के लुटेरे किसी काम के नहीं, गए थे लड़की का पर्स लूटने और लुटवा आए अपनी स्कूटी!, देखें Viral Video 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि शादी के मंडप में दूल्हा पंडित जी के साथ बैठा है। फेरों का समय है, लेकिन दुल्हन वहां से गायब है। पंडित जी दुल्हन को आवाज देते हैं, लेकिन दुल्हन नहीं आती। दूल्हा भी इधर उधर देखने के बाद कुछ बोलता है। उसी समय दुल्हन जयमाल स्टेज पर नजर आती है।  वह अकेले ही डांस कर रही होती है। यह देख हर कोई हैरान रह जाता है और दुल्हन जयमाल स्टेज पर नाचती रहती है। सभी के चेहरे का भाव देखकर साफ दिखाई दे रहा है कि कोई भी उस समय डांस देखने के मूड में नहीं है और न ही दुल्हन की इस हरकत से खुश है। 

यह भी पढ़ें: लड़की ने Boyfriend से बनवाई CV और अटैच की जगह कंपनी को सीधे कर दिया फॉरवर्ड, ई-मेल पढ़कर हैरान रह गई एचआर टीम 

यह भी पढ़ें: Longest Family Tree of World: दस हजार साल पुराना है यह 'परिवार', सदस्यों की संख्या जानकर रह जाएंगे हैरान 

यह भी पढ़ें: Nasa ने फोटो शेयर कर पूछा सवाल, जवाब देने में लोगों के छूट रहे पसीने, क्या आप भी करना चाहेंगे कोशिश 

यह भी पढ़ें: इस महिला की कहानी तो सनी लियोनी से मिलती-जुलती, मगर किस्मत उस जैसी नहीं, सच बोला तो पति को गंवानी पड़ी नौकरी 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह