
नासिक। इस महंगाई के जमाने में जीवनयापन करना कितना मुश्किल होता जा रहा है, इससे शायद सभी वाकिफ होंगे, क्योंकि वे खुद भी इससे दो-चार हो रहे होंगे। रोज का खर्च चलाने के लिए साधारण इंसान को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि दिव्यांग और खासकर मूक-बधिर लोगों को किस तरह की और कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही होंगी। ऐसे ही एक दंपति का वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों इंटरनेट की सुर्खियां बने हुए हैं।
यह वीडियो है महाराष्ट्र के नासिक का, जहां भारत के पसंदीदा स्ट्रीट फूड पानी-पुरी का एक छोटा सा स्टॉल चलाते एक दंपति दिख रहे हैं। अब आप सवाल करेंगे कि इसमें नया क्या है, बहुत से दंपति ऐसे स्टॉल लगा रहे हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह दंपति दिव्यांग हैं और दोनों ही मूक-बधिर हैं। जी हां, न तो बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं। ऐसे में रोज ग्राहकों तक अपनी बात पहुंचाना और उनकी बातों को समझना दोनों ही कितना मुश्किलभरा काम होगा, यह तो अब आप शायद समझ ही गए होंगे और यह उनकी आजीवका के लिए कितना संघर्षपूर्ण होगा।
वीडियो में सुनने-बोलने में असमर्थ इस दंपति को स्टॉल पर रोज की तैयारी करते देखा जा सकता है। वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो क्लिप यूजर्स का दिल जीत रहा है और इसे अब तक करीब चार करोड़ बार देखा जा चुका है। वहीं, चार लाख से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है और हजारों यूजर्स ने इस पर भावुक और दिलचस्प कमेंट किए हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर 'स्ट्रीट फूड रेसिपी' की ओर से पोस्ट किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दंपति हाथ के इशारों, संकेतों के माध्यम से अपनी बात और विचार प्रदर्शित कर रहे हैं। वे ग्राहकों के साथ कैसे संवाद करते हैं और एक टीम के रूप में दोनों एकसाथ कैसे काम करते हैं, यह लोगों को जीवन में हार नहीं मानने और संघर्ष करते रहने के लिए प्रेरित कर रहा है।
यूजर्स बोले- ये हमारे प्रेरणास्रोत
इस वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि महिला इशारों में ग्राहकों से उनके ऑर्डर ले रही और मसालों तथा अन्य चीज की मात्रा कितनी होगी, यह भी संकेतों के जरिए पूछ रही है। इसके बाद वह अपने पति को संकेतों में इसकी जानकारी देती है, जिसे वह तैयार करता है। इसके बाद महिला फाइनल टच देकर उसे ग्राहकों को देती है। दोनों जिस अंदाज में और जिस मेहनत से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, उससे लोग यही कह रहे कि यह जीवन का असल फलसफा है। हर किसी को खुद के लिए आगे आना ही होता है। इस दंपति का यह काम कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है और कुछ यूजर्स इससे आगे और जमकर मेहनत करने की बात कह रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह सच में काबिले-तारीफ है कि इनका काम कई लोगों को आगे कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की हिम्मत दे रहा है। यह स्टॉल नासिक में अडगांव नाका, जात्रा होटल के पास है। दंपति सब कुछ घर पर तैयार करते हैं और यहां आकर ग्राहकों को देते हैं।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News