
वायरल डेस्क. पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक तो होती रहती है पर घर के अंदर झगड़ा जब सड़क पर आ जाए तो कुछ ऐसा होता है। सोशल मीडिया पर एक अधेड़ उम्र के पति-पत्नी के झगड़े का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पत्नी पति के सिर पर बर्तन दे मारती है। वायरल वीडियो देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे लोग
इस वीडियाे को Hasna Zaruri Hai नाम के पेज से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो का कैप्शन है 'Couple Goals'। पति-पत्नी के इस झगड़े को देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ओह भाई ये है असली प्यार', दूसरे यूजर ने लिखा, 'पत्नी मारे तो ठीक, पति ने मार दिया होता तो लोग इसे घरेलू हिंसा कहने लगते'।
वायरल वीडियो देखकर एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘शादी का मतलब ही है बर्बादी, अच्छा है मैं सिंगल ही हूं।’ बता दें कि इस 15 सेकंड के वीडियो को अबतक 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यह भी देखें : 'अंग लगा दे- मुझे रंग लगा दे', आयशा के बाद अब इस पाकिस्तानी लड़की का डांस हो रहा वायरल
अन्य ट्रेंडिंग वा वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News