बेटा साथ में और बेटी गोद में..दिल छू लेगा फूड डिलीवरी करने वाले एजेंट का ये वीडियो

दो छोटे बच्चों को साथ लेकर फूड डिलीवरी करने निकले एजेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। एजेंट के साथ एक छोटी बच्ची है, जिसे उसने गोद में लिया है, जबकि एक छोटा बच्चा उसके साथ-साथ चल रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। फूड डिलीवरी चेन कंपनी जोमाटो एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि, इस बार इसकी चर्चा किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि, कंपनी के एक कर्मचारी जो कि डिलीवरी एजेंट है, उसकी वजह से हो रहा है। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोगों ने प्रेरणादायक बताया है। अपनी कंपनी की डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल हुआ, तो जोमाटो कंपनी के अधिकारियों ने खुद आगे आकर उस कर्मचारी के काम और जज्बे की तारीफ की। 

इस वीडियो को सौरभ पंजवाणी नाम के फूड ब्लॉगर ने बनाया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक एजेंट चिलचिलाती धूप से भरी दोपहर में अपने दो बच्चों के साथ फूड की डिलीवरी करने निकला है। वह कस्टमर को फूड डिलीवर करती है, तब वीडयो बना रहा बंदा उससे बात करता है। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि बंदा कह रहा है यह काम के प्रति जज्बा है। 

Latest Videos

इसके बाद बंदा एजेंट से उसका नाम पूछता है। एजेंट नाम बताता है। फिर बंदा पीछे से आते बच्चे के बारे में पूछता है कि क्या वह भी आपका लड़का है, तो एजेंट हां में जवाब देता है। फिर बंदा हैरानी से पूछता है कि आप दो लोगों को लेकर काम करते हो? एजेंट हां में जवाब देता है। बंदा कहता है यह बहुत अच्छी बात है। हालांकि, बंदे की एक चिंता यह जरूर रहती है और वह इस बारे में एजेंट से पूछता भी है कि क्या वह दिनभर धूप में लेकर घूमता है, तो एजेंट हां में जवाब देता है। बंदा कहता है कि काम करते रहो, मगर बच्चों को धूप में लेकर मत घूमो। 

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही 25 सेकेंड की यह वीडियो क्लिप लोगों को भावुक कर देती है। वीडियो को अब तक करोड़ों बार देखा गया, जबकि दस लाख से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है और हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट दिए हैं। वीडियो अब भी जमकर शेयर किया जा रहा है। खुद फूड डिलीवरी चेन कंपनी जोमाटो ने भी अपने इस डिलीवरी एजेंट के जज्बे की तारीफ की है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM