स्कूटी गर्ल्स ने लिया घोड़े से पंगा, अंजाम देख कांप उठेगी रूह !

फुल स्पीड स्कूटी पर सवार लड़कियों ने घोड़े को छेड़ा, फिर जो हुआ वो देखकर रूह कांप जाएगी। सड़क सुरक्षा का सबक देती यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल।

वायरल न्यूज, viral video scooter girls close pass horse road safety lesson । सड़क पर स्कूटी चलाती लड़कियों से अक्सर लोग दूरी बनाकर चलते हैं। दरअसल कई फीमेल राइडर यातायात नियमों को ताक पर रखकर व्हीकल दौड़ाती हैं। एक्सीडेंट होने के बाद पूरा आरोप सबसे निकट वाले राहगीर को दे देती हैं। हालांकि ये राइडर खुद किसी से दूरी बनाकर नहीं चलती हैं। इंसानों के साथ ये ज्यादती चल जाती है, लेकिन जानवरों के पास गुजरते समय थोड़ा एहतियात बरतना जरुरी हो जाता है। दरअसल पशु अपने आसपास थोड़ा खतरा देखकर एक्शन में आ जाते हैं, वे इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी कर जाते हैं। सड़क पर की गई एक छोटी सी गलती राइडर को भारी पड़ सकती है।

लड़कियों ने घोड़े से लगाई रेस, नतीजा देख कांप जाएगी रूह

@viral_ka_tadka इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दो लड़कियां फुल स्पीड में सड़क पर आगे बढ़ जा रही हैं। उनके आगे घोड़ा भी दौड़ रहा है। आमतौर पर गाड़ियों को पशुओं से थोड़ा दूर से निकाला जाता है, क्योंकि एकदम पास से गाड़ी निकलने पर ये बिचक सकते हैं। लेकिन स्कूटी सवार इस घोड़े से एकदम सटाकर स्कूटी निकालती हैं। इससे घोड़ा नाराज हो जाता है। वो अंजान भय से तत्काल अपनी लात फटकारता है, जिसकी चपेट में ये लड़कियां आ जाती हैं। वो सड़क पर सौ पसार गिर जाती हैं। क्लिप छोटी जरुर है लेकिन ये सीख जरुर देती हैं कि जानवरों से दूरी बनाकर चलने में ही भलाई है,अन्यथा वे बिगड़ गए तो सड़क पर खतरा बढ़ जाता है।

Latest Videos

 

 

सड़क पर चलते समय सावधानी जरुरी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नेटीजन्स ने लोगों को नसीहत दी है। एक यूजर ने कहा कि सड़क पर सभी को चलने का अधिकार है, इंसान के पास इतनी बुद्धि होती है, कि वो ये डिसाइड कर सके कि कहां हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने पशुओं को ट्रैफिक के लिए खतरनाक बताया है।

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में जमकर मनी Diwali,लक्ष्मी पूजा के बाद हुई जमकर आतिशबाजी,Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts