
ट्रेंडिंग डेस्क : चाय (Tea) एक ऐसी चीज है जिसके बिना कई लोगों की सुबह अधूरी होती है। काम का स्ट्रेस हो, फ्रेश फील करना हो या फुर्सत के लम्हे बिताने हो, एक कप चाय आपका मूड ताजा कर सकती हैं। कई लोगों को अदरक वाली चाय पसंद है, तो कईयों को इलायची फ्लेवर की चाय लुभाती है। लेकिन क्या हो अगर कोई आपको कहे कि आप सेब, केला और चीकू वाली चाय पी लें। आप भी सोचेंगे कि भला फलों की चाय कौन बनाता है? तो आपको बता दें कि इन दिनों सूरत में एक स्ट्रीट वेंडर चाय के साथ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट करता नजर आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral video) हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से यह शख्स चाय के साथ खिलवाड़ करता फ्रूट चाय (fruit Tea) बना रहा है...
वायरल वीडियो को फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने अपने इंस्टाग्राम पेज Foodie Incarnate पर पोस्ट किया है। इस छोटी क्लिप में एक सड़क किनारे वेंडर को फलों की चाय बनाते देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, वेंडर सूरत का रहने वाला है। इस अजीब सी चाय बनाने के लिए, उसने पानी और दूध के साथ एक सॉस पैन में केला और चाय की पत्तियां डालीं। इसके बाद, उसने चीकू के टुकड़े डाले। फिर उसने सेब को कद्दूकस किया और चाय को उबलने दिया। फिर उस आदमी ने फलों की चाय को केतली में छानकर सर्व किया।
यह भी पढ़ें: हैरान करने वाला सिग्नेचर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों का दावा- इसे कॉपी करना नामुमकिन
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक 68 हजार से ज्यादा लोग इसपर रिएक्शन दे चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा इसपर इस कदर फूटा की, एक यूजर ने लिख दिया- 'बस यही बाकी था होना चाय के साथ।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'क्या हो गया लोगों को कुछ भी बना रहे है, हद है यार।' जाहिर सी बात है टी लवर्स को चाय का ऐसा रूप देखकर गुस्सा तो जरूर आ रहा होगा कि कैसे किसी ने कड़क चाय की जगह फ्रूट चाय बना डाली।
यह भी पढ़ें-नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News