
वायरल डेस्क। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां कुछ लोग टेलेंट के जरिए नाम कमा रहे हैं, तो कुछ लोग अजीबो-गरीब टेस्टिंग करके। फूड व्लॉगर हो या फिर फूड लवर दोनों ही कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी उनकी ये आदत ऐसा कुछ कर देती है जिससे लोग माथा पकड़ लेते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। मैगी से लेकर आइसक्रीम का तो लोग एक्सपेरिमेंट कर ही चुके थे कि। अब इस लिस्ट में फ्राइड राइस भी शामिल हो गया है। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ओरियो फ्राइड राइस बनाता दिख रहा है।
नहीं देखा होगा ओरियो फ्राइड राइस
ओरियो फ्राइड राइस बनाने की रेसिपी देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। इसे इंस्टाग्राम पर aaGam pAKSHUlu नाम के मीम पेज ने शेयर किया है। वहीं वायरल हो रही क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे शुरुआत में व्यक्ति कढ़ाई में तेल गर्मी करता है और उसमें ओरियों बिस्कुट डालता है। बिस्कुट को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद वह चॉकलेट पेस्ट बनाता है और कुछ देर चलाने के बाद इसमें उबले राइस मिला देता है। जब दोनों अच्छे से मिक्स हो जाते हैं तो शख्स उसमें कुछ सब्जियां और नमक एड करता है। आखिर में वह सोया सॉस की टॉपिंग करता है, प्लेट पर कुछ वेजिटेबेल्स के साथ गार्निश कर उन्हें सर्व करता है। आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
वीडियो पर आई कमेंट्स की बाढ़
चॉकलेट गोलगप्पे, गुटखा आइसक्रीम और स्टिंग मैगी देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ओरियो फ्राई राइस देखकर सदमे में हैं। यूजर्स का कहना है कि आखिर क्यों कुछ नया करने के चक्कर में चीजों का टेस्ट बिगाड़ते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वालों को भगवान सजा देगा। वहीं अन्य ने लिखा कि-समझ नहीं आ रहा इसे मंचूरियन के साथ खाया जाएगा या फिर चॉकलेट के साथ।
ये भी पढ़ें- अरे गुरु ! आइसक्रीम में मिला दिया रजनीगंधा, गुटखा प्रेमी युवक ने यूं बदला स्वाद
ये भी पढें- चॉकलेट-मैगी खाकर महिला ने घटाया 25 किलो वजन, बिकिनी में बहू को देख सास की बिगड़ गई थी तबीयत
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News