म्यूजियम घूमने आए कामुक मेहमान छिप-छिपकर कर रहे थे सेक्स, प्रबंधन ने CCTV फुटेज जारी कर खोल दी पोल

Published : Jul 31, 2022, 11:37 AM ISTUpdated : Jul 31, 2022, 11:52 AM IST
म्यूजियम घूमने आए कामुक मेहमान छिप-छिपकर कर रहे थे सेक्स, प्रबंधन ने CCTV फुटेज जारी कर खोल दी पोल

सार

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो बेहद चौंकाने वाली है। यह तस्वीर पोलैंड के एक म्यूजियम मैनेजमेंट ने जारी की है, जिसमें बताया गया है कि संग्रहालय देखने के लिए आने वाले जोड़े वहां सेक्स भी कर रहे है। 

वर्सा (पोलैंड)। कुछ लोग हमेशा कुछ नया करते रहना चाहते हैं। इसके लिए वे किसी भी हद तक गुजर जाने की इच्छा रखते हैं। मगर कई ऐसे भी होता हैं, जो नया करने की चाहत में अक्सर बेतुकी हरकतें  कर बैठते हैं। ऐसा ही ताजा मामला पोलैंड से सामने आया है, जहां कुछ कपल (दंपति) म्यूजियम में जाते हैं और वहां मौका व जगह देखकर यौन संबंध बनाने लगते। 

हालांकि, उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही। अब ये पता नहीं कि वे इस बात से अनजान थे कि उनकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो रही हैं या फिर वे जानबूझकर सीसीटीवी के सामने जाकर ही ऐसी हरकतें करते थे। हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसा कोई एक जोड़ा नहीं कर रहा था बल्कि, कई जोड़े इस बेतुकी चाहत को अंजाम देते पकड़ में आए हैं। 

यह म्यूयिजम पोलैंड का मशहूर संग्रहालय है और इसका नाम है फोर्ट गेरहार्ड मिलिट्री म्यूजियम। अब इस संग्रहालय में खुलेआम सेक्स कर रहे कपल्स के कई मामले सामने आाने के बाद प्रबंधन को मजबूरी में यह संदेश जारी करना पड़ा है कि वे यहां सिर्फ घूमने के लिए ही आएं, सेक्स करने के लिए नहीं। प्रबंधन ने सीसीटीवी में कैद हुई इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी की हैं। साथ ही पोस्ट लिखकर यहां आने वालों से विनम्र अनुरोध कर ऐसा नहीं करने के लिए कहा है। 

कामुक मेहमानों से प्रबंधन ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से की अपील 
प्रबंधन की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि म्यूजियम के अंदर आए जोड़े सेक्सुअल एक्टिविटी में लिप्त हैं। प्रबंधन को इसकी जानकारी तब हुई, जब उसने परिसर में हाल ही में एक नए और खास तरह के सीसीटीवी प्रणाली इन्सटॉल कराई। इसके बाद इसमें कई लोगों की हरकतें पकड़ी गईं। फेसबुक पेज पर जारी की गई अपील में प्रबंधन ने कहा, हम अपने मेहमानों से आग्रह करते हैं कि हम अपने संग्रहालय में आपकी इस प्रेम की कला को कैसे संजो सकते हैं। इसलिए कृपया इसे यहां नहीं करें। हम अपने कामुक मेहमानों को समझाने के लिए बता रहे हैं कि म्यूजियम में रखी ज्यादातर चीजें, रूढ़िवादी समय की है और उन्हें नैतिक मानदंडों की आदत है। ये धैर्य और संयम से काम लेने वाले रहे हैं। कृपया उनके सामने अपनी प्रेम कला का प्रदर्शन नहीं करें और न ही उनके लिए असुविधा का कारण बनें। यह परिसर सीसीटी फुटेज से लैस भी है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार