पुतिन को चाहने वाले इस युवक ने तो हद कर दी, दीवानगी में देखिए क्या करवा बैठा

पुतिन के एक समर्थक ने अपने सीने पर जेड अक्षर का निशान बनवा लिया। यह निशान उसने लोहे की गर्म रॉड से लगवाया और इसके तुरंत बाद रूस के समर्थन में चिल्लाने लगा। वीडियो पौने दो लाख से अधिक बार देखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 7:03 AM IST / Updated: Aug 01 2022, 10:08 AM IST

मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के चाहने वाले केवल रूस में ही नहीं बल्कि, दुनियाभर में हैं और इनमें कुछ तो अपने इस नेता को इस कदर चाहते हैं कि उनके लिए अपनी जान तक दें दें। कई समर्थक बेहद कट्टर हैं और बहुत से तो हद दर्जे के जुनूनी भी। ऐसे ही एक समर्थक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग पागल करार कर दे रहे हैं। 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक अर्धनग्न युवक के सीने पर लाल गर्म धातु की छड़ से उसके सीने पर अंग्रेजी के अक्षर Z (जेड) का चिन्ह दाग दिया गया। दरअसल, यह चिन्ह रूस और वहां की सेना का प्रतीक चिन्ह माना जाता है। रूसी सेना की गाड़ियों, सैनिकों की वर्दी समेत तमाम उनसे जुड़ी चीजों पर यह चिन्ह देखने को मिल जाएगा। 

Latest Videos

 

 

ट्विटर पर पोस्ट 29 सेकेंड इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख 87 हजार बार देखा गया है। करीब डेढ़ हजार यूजर्स  ने इस वीडियो को पसंद किया है, जबकि पांच सौ से अधिक यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। वहीं, सवा दो सौ यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर दिलचस्प कमेंट किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जमीन पर पालथी मारकर बैठा है। इसके बाद वह अपना सीना आगे करता है, आंखें बंद करके पीछे की ओर झुक जाता है। इसके बाद एक दूसरा आदमी गर्म लोहे की राड जो जेड आकार में मुड़ी हुई है, लेकर आता है और उस युवक के सीने पर चिपका देता है। यह सब बेहद तेजी से हुआ। 

एक बार को तड़पा, मगर तुरंत संभलकर खड़ा हो गया युवक 
लोहे की गर्म रॉड सीने को छूते ही युवक एक बार को तड़पता है और फिर तुरंत संभलकर खड़ा हो जाता है। खड़े होकर निशान दिखाता है। जोश के साथ रूस और पुतिन के समर्थन में दो शब्द कहता है और फिर उसके सीने पर लगाए गए निशान के क्लोज शॉट के साथ वीडियो खत्म हो जाता है। जेड अक्षर का यह निशान यूक्रेन में रूसी सैन्य वाहनों के दोनों तरफ और छत पर  लगे देखा गया है। माना जाता है कि यह रूसी सेना के आक्रमण के समर्थन का संकेत है। यह निशान पहली बार बीते 22 फरवरी को यूक्रेन के दोनेस्क शहर में रूसी सैन्य वाहनों पर लगे देखा गया था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं 

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts