सेकेंड हैंड स्मोकिंग क्यों और कितनी खतरनाक, कौन लोग आ सकते हैं इसकी चपेट में

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने अपने एक शोध में दावा किया है कि जो लोग सिगरेट, सिगार या हुक्का पीने वालों के संपर्क में रहते हैं और धुएं को अपने अंदर लेते हैं, वे सेकेंड हैंड स्मोकर हैं और नहीं चाहते हुए भी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे। 

ट्रेंडिंग डेस्क। स्मोकिंग का मतलब तो हम सभी जानते समझते होंगे ही। जो लोग सिगार, सिगरेट या फिर हुक्का पीते हैं, स्मोक करते हैं। आप ये भी जानते होंगे कि स्मोकिंग करने वालों को टीबी और कैंसर होने के चॉन्स अधिक होते हैं। यही नहीं, जो लोग सिगरेट, सिगार या हुक्के के धुएं को अपने अंदर लेते हैं, उनके लिए भी यह अब तक खतरनाक माना जाता था। 

बहरहाल, अब बात बदल गई है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने अपने एक शोध में दावा किया है कि जो लोग स्मोक करते हैं, उनके संपर्क में आए लोग अगर इस धुएं को अपने अंदर लेते हैं, तो सेकेंड हैंड स्मोकर माने जाएंगे। वे नहीं चाहते हुए भी स्मोकिंग अनजाने में स्मोकिंग कर रहे हैं और गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। शोध टीम ने बताया कि कैंसर होने की दसवीं सबसे बड़ी वजह सेकेंड हैंड स्मोकिंग बनकर उभरी है। 

Latest Videos

सिगरेट पीने वालों से संभल कर रहें.. ये आपके हित में 
वहीं, अमरीका में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सेकेंड हैंड स्मोक में करीब सात हजार खतरनाक रसायन होते हैं। बहुत से रसायन तो ऐसे हैं, जो जहरीले हैं और जानलेवा बीमारी कैंसर की बड़ी वजह बनते हैं। फिलहाल, घर और दफ्तर में स्मोकर्स के संपर्क में आप अगर आते हैं, तो लंग कैंसर का खतरा बढ़ने के करीब  30 प्रतिशत तक अनुमान हैं। ऐसे में सिगरेट पीने वालों से संभलकर रहिए। ये आपके हित में है। 

बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित, उन पर इसका बुरा असर 
शोध टीम के अनुसार, सेकेंड हैंड स्मोकिंग से खासकर बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। ये उनके स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा बुरा असर डाल रही है। अब तक कई केस में ये गंभीर और जानलेवा भी साबित हुई है। शोध टीम ने बताया कि इसी वजह से दुनिया में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपके आसपास अब कोई स्मोक करता दिखे तो अपनी सेहत की खातिर, उसे ऐसा करने से रोकिए। सार्वजनिक जगहों पर स्मोक करना गैरकानूनी भी है। उनसे अलर्ट रहने की जरूरत है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina