
नई दिल्ली. NASA ने मून मिशन (Moon Mission) के लिए 10 ट्रेनी एस्ट्रोनॉट (Astronauts) का चयन किया है, इसमें भारतीय मूल (Indian Origin) के अनिल मेनन (Anil Menon) भी हैं। अगर अनिल मेनन सफल होते हैं तो ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय होंगे। वहीं अंतरिक्ष यात्रा (Space Travel) की बात करें तो अब तक 4 भारतीय जा चुके हैं। सबसे पहले राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) गए। उनके अलावा भारतीय मूल की कल्पना चावला (Kalpana Chawla), सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और राजा चारी (Raja Chari) अंतरिक्ष गए। अब उम्मीद अनिल मेनन से है। वे चंद्रमा पर जाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे। कौन हैं अनिल मेनन-कहां पर जन्म हुआ है....?
2021 से एस्ट्रोनॉट्स क्लास का हिस्सा हैं
अनिल मेनन 2021 से एस्ट्रोनॉट्स क्लास का हिस्सा हैं, जिसे नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने पेश किया था। 4 साल में इस तरह की यह पहली क्लास है। ये उम्मीदवार दो साल की ट्रेनिंग लेने के लिए जनवरी 2022 में ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे। ट्रेनिंग को पांच भागों में बांटा गया है। क्लास में चुने गे 10 लोगों में 6 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। मेनन के अलावा चयनित उम्मीदवारों में निकोल एयर्स (32), मार्कोस बेरियोस (37), क्रिस्टीना बर्च (35), डेनिज बर्नहैम (36), ल्यूक डेलाने (42), आंद्रे डगलस (35), जैक हैथवे (39), क्रिस्टोफर विलियम्स शामिल हैं। (38) और जेसिका विटनर (38) हैं। नासा 50 साल बाद चांद पर इंसान भेजने के लिए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
अनिल मेनन कौन हैं-कहां जन्म हुआ?
अनिल मेनन का जन्म और पालन पोषण मिनियापोलिस के मिनेसोटा में हुआ था। ये अमेरिकी वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। स्पेसएक्स के पहले फ्लाइट सर्जन थे। डॉक्टर अनिल मेनन एक एमरजेंसी फिजिशियन हैं। उन्होंने वाइल्डनेस एंड एयरोस्पेस मेडिसिन में फेलोशिप ट्रेनिंग ली है। अनिल मेनन 2010 के हैती भूकंप, 2011 रेनो एयर शो एक्सीडेंट और 2015 नेपाल भूकंप के दौरान भी काम किया। अमेरिकी वायु सेना के पायलट के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने फ्लाइट सर्जन और 173 वें फाइटर विंग के रूप में 45 वें स्पेस विंग का सपोर्ट किया। मेनन ने F-15 फाइटर जेट में 100 उड़ानें भरीं और क्रिटिकल केयर एयर ट्रांसपोर्ट टीम के हिस्से के रूप में 100 से अधिक रोगियों को ले जाया गया।
हैती भूकंप, नेपाल भूकंप के फर्स्ट रिस्पॉन्डर हैं मेनन
यूक्रेनी-भारतीय प्रवासी के घर जन्मे अनिल मेनन अमेरिकी वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। नासा प्रोफाइल के मुताबिक, हैती में 2010 में आए भूकंप, नेपाल में 2015 में आए भूकंप और 2011 के रेनो एयर शो दुर्घटना के दौरान मेनन फर्स्ट रिस्पॉन्डर थे। यानी वे इन जगहों पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। अनिल ने 1999 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से न्यूरोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। 2004 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली। 2009 में स्टैनफोर्ड मेडिकल स्कूल से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के साथ स्नातक किया।
ये भी पढ़ें.
मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News