साड़ी में दादी ने किया गजब का डांस, स्टेज पर लगाई आग ! देखें वायरल Video

Published : Jul 30, 2023, 02:26 PM IST
Seema Anand-1

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला के डांस ने हर किसा का ध्यान अपनी ओर खींचा।

वायरल डेस्क। ओल्ड सॉन्ग आज भी किसी इवेंट को जानदार बना देते हैं। गानों के बोल और उनपर किया जाने वाला डांस हर किसी का ध्यान खींचने के लिए काफी है। इन्हीं में एक गाना है ‘बदन पर सितारे लपेटे’ हुए। यह गाना आप सबने कभी-कभी न तो सुना होगा। इस गाने को सुनकर लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। इतनी ही नहीं अब लोग इस गाने पर डांस करते वक्त वीडियो बनाना पसंद करते हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक महिला ने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया।

महिला ने किया जबरदस्त डांस

कहते हैं 'एज इज जस्ट आ नंबर', किसी काम को करने के लिए उम्र नहीं बल्कि जज्बे की जरुरत होती है। वायरल हो रहा वीडियो इसकी बानगी है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला 'बदन पर सितारे लपेटे हुए' गाने पर नाचती नजर आ रही है। जिस उम्र में लोग बुड्ढे होने के सच को स्वीकार लेते हैं उस उम्र में महिला के डांस मूव्स और फिटनेस ने हर किसी को हैरान कर दिया। वायरल वीडियो कंटेट क्रिएटर Seema Anand के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है।

 

 

डांस पर लोग दे रहे जबरदस्त रिएक्शन

वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है वो भी कामना करते हैं कि इस उम्र में वे भी इस तरह का डांस कर सकें। वहीं अन्य ने लिखा कि- आपकी उम्र का पता लगाना बेहद मुश्किल है क्या आप अपनी उम्र बता सकती हैं। बता दें, सीमा आनंद सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 926K फॉलोवर हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करती हैं। जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है।

ये भी पढ़ें- Viral: ट्रेन में लड़की ने किया लोट-लोटकर डांस, Video देख पकड़ लेंगे माथा !

ये भी पढ़ें-  मेट्रो में लड़की ने किया गजब का गरबा, लोगों को याद आईं 'दयाबेन', देखें Video

 

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video