एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी, तभी कुत्तेे का सिर उसके चेहरे पर ठुड्डी के पास टकरा जाता है। यह टक्कर इतनी तेज थी कि महिला को अगले पांच महीने अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर गुजारने पड़े।
नई दिल्ली। एक महिला को अपने कुत्ते के साथ खेल के दौरान लगी चोट बेहद भारी पड़ गई। मामला जिंदगी और मौत से जुड़ गया। महिला करीब पांच महीने अस्पताल में रहने के बाद घर तो आ गई है, मगर अब वह पहले की सामान्य नहीं है। मामला अमरीका का है, जहां एक महिला और उसका कुत्ता आपस में खेल रहे थे और तभी अचानक एक छोटा सा हादसा हुआ, जो बाद में गंभीर हो गया।
41 वर्षीय इस महिला का नाम एरिन स्टीवेंसन है और वह बीते जनवरी में अपने कुत्ते स्काई के साथ यार्ड में खेल रही थीं। तभी गलती से कुत्ते का सिर उनकी ठुड्डी (दाढ़ी वाले हिस्से के पास) से टकराया। एरिन को तब थोड़ा दर्द हुआ, मगर उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। एरिन के अनुसार, धीरे-धीरे मेरी हालत खराब होती गई और तीन दिन में ऐसी हो गई, मैं न तो ठीक से सांस ले पा रही थी और न ही कुछ निगल पा रही थी।
कुत्ते की सिर की टक्कर से दो दाढ़ टूट गए और वहां घाव भी हो गया
एरिन की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जब उनके चेहरे की जांच की तो सामने आया कि टक्कर गंभीर थी। कुत्ते ने उनके दाढ़ को तोड़ दिया था और चोट से वहीं पास में अंदर ही अंदर घाव हो गया था, जो गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। अंदर मवाद भर रहा था और जहर बनकर पूरे शरीर में फैल सकता था। घाव से सूजन होने के कारण एरिन का पूरा चेहरा सूज गया था
पहले की तरह नहीं रह गया एरिन का मुंह
डॉक्टरों ने बताया कि सूजन की वजह से एरिन की सांस की नली दब रही थी और वह ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही थीं। इसके बाद डॉक्टरों ने एरिन स्टीवेंसन को लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा। कई हफ्तों तक उन्हें ऐसे ही रहना पड़ा। डॉक्टरों ने सर्जरी करके दो दाढ़ निकाल दिए और गर्दन में ट्यूब डालकर अंदर घाव से भर रहे मवाद को बाहर निकालते रहे। एरिन के पति स्कॉट ने बताया कि यह वास्तव में उनके लिए परीक्षा की घड़ी थी। फिलहाल एरिन घर तो आ गई हैं, मगर उनकी हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है और वह पहले की तरह अपना मुंह भी खोल सकती।
ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग
ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या
आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!
यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं