अंदर भीड़ थी, तो युवती ने ट्रेन की छत पर सफर करने का बनाया प्लान, तभी हुआ कुछ ऐसा झट से उतर गई नीचे 

Published : Aug 25, 2022, 06:06 PM ISTUpdated : Aug 25, 2022, 06:16 PM IST
अंदर भीड़ थी, तो युवती ने ट्रेन की छत पर सफर करने का बनाया प्लान, तभी हुआ कुछ ऐसा झट से उतर गई नीचे 

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती को ट्रेन के अंदर जगह नहीं मिली तो वह उसकी छत पर बैठकर यात्रा करने का प्रयास कर रही है। इस कोशिश में वह छत पर चढ़ने ही वाली थी कि तभी मजेदार वाकया हो गया। 

ढाका (बांग्लादेश)। अक्सर हम ट्रेन में सफर करने के दौरान देखते हैं कि भारी भीड़ की वजह से लोगों को जगह नहीं मिलती। सीट मिलना तो दूर अंदर खड़े होने के लिए भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। खासकर, अगर आपने रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो फिर बहुत किस्मत वाले ही होंगे कि सीट मिल जाए या फिर सफर आराम से कट जाए। अमूमन भारतीय ट्रेन में ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। लोग दरवाजों पर लटके दिख जाएंगे। 

हालांकि, इस समय हम एक अलग घटना के बारे में बात कर रहे हैं और वो भारत नहीं बल्कि, पड़ोसी देश बांग्लादेश का मामला है। यहां एक युवती को सफर के दौरान ट्रेन के अंदर जगह नहीं मिली। भीड़ थी, तो कुछ लोग ट्रेन की छत पर बैठे थे। युवती ने भी छत पर बैठकर सफर करने का प्लान बनाया। अभी वह खिड़की से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर ही रही थी कि अजीब वाकया हो गया और युवती झट से नीचे उतर गई। उसकी यह हरकत और बेबसी वाला वीडियो देखने के बाद शायद आपकी हंसी नहीं रूकेगी। 

 

 

तमाम कोशिशों के बाद भी युवती छत पर चढ़ नहीं पाई 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती को ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर खिड़की के जरिए छत पर चढ़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है। मगर तमाम कोशिशों के बाद भी वह ऊपर नहीं चढ़ पा रही थी। इस बीच, ट्रेन की छत पर पहले से बैठे कुछ यात्री उसे ऊपर खींचने की कोशिश कर रहे थे, मगर तब भी वह सफल नहीं हुई। तभी युवती को ऐसा कोई दिखा, जिसके बाद उसके चेहरे पर डर दिखने लगा और सहमी हुई सी वह झट से खिड़की से उतर जाती है। 

दो पुलिसकर्मी छड़ी लेकर आए और युवती उतर गई 
दरअसल, युवती की हरकत देखने के बाद वहां दो पुलिसकर्मी छड़ी लेकर आते हैं और उन्हें देखते हुी युवती ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। दो करोड़ से अधिक बार वीडियो देखा गया और लगभग तीन लाख 70 हजार यूजर्स ने इसे पसंद किया है। हजारों यूजर्स ने इस पर मजेदार वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा, लगता है ऊपर बैठनने के कम पैसे लगते हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, छत पर इतने सारे लोग बिना किसी सहारे के कैसे बैठ सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ

PREV

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया