वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट: दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में भारत के 63 शहर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी

Published : Mar 22, 2022, 06:52 PM ISTUpdated : Mar 22, 2022, 07:25 PM IST
वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट: दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में भारत के 63 शहर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी

सार

स्विस फर्म आईक्यूएयर (IQAir) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें दुनिया के सौ सबसे प्रदूषित शहरों (Most Polluted Cities) में 63 शहर भारत के हैं। इसमें राजस्थान का भिवानी (Bhiwani) शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है, जबकि दिल्ली (Delhi) दूसरी बार लगातार सबसे प्रदूषित राजधानी है। भारत का कोई शहर डब्ल्यूएचओ के मानक पर खरा नहीं उतर सका। 

नई दिल्ली। वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट (World Air Quality Report) के मुताबिक भारत में वायु प्रदूषण (Air Pollution) बेहद खराब हालत में पहुंच चुका है। स्विस फर्म आईक्यूएयर (IQair) ने इस पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार वर्ष 2021 में भारत में एयर पॉल्यूशन बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया था। यही  नहीं, वायु की गुणवत्ता में बीते 3 साल में जो सुधार किया गया था वह रूक गया। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के एयर क्वॉलिटी के दिशानिर्देश से करीब  गुना  ज्यादा है। भारत क कोई शहर डब्ल्यूएचओ के मानक पर खरा नहीं उतरा है। 

दुनियाभर में सौ सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में 63 शहर भारत के हैं और यह सबसे अधिक चिंताजनक है। वहीं आधे से ज्यादा शहर हरियाणा और यूपी के हैं। शिकागो यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक से पता चल सकता है कि अगर लखनऊ और दिल्ली में रहने वाले लोग डब्ल्यूएचओ के मानक, जो एयर क्वॉलिटी के लेवल को सही  मानते हैं, पूरा करेंगे तो वे अपनी जीवन स्तर में करीब एक दशक तक अधिक जोड़ सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख भी है कि वर्ष 2021 में ग्लोबल लेवल पर कोई देश डब्ल्यूएचओ के मानक पर खरा नहीं उतरा। वैसे, तीन देश इसके आसपास रहे। 

 

 

यह भी पढ़ें: आधी रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा ने मीडिया से की खास अपील- मेहनत सुनसान होनी चाहिए

दिल्ली दूसरी बार सबसे प्रदूषित राजधानी 
यही नहीं, उत्तर भारत का हाल सबसे खराब है। दिल्ली दूसरे साल लगातार दुनिया के किसी देश की सबसे प्रदूषित राजधानी है। इसमें बीते वर्ष की तुलना में प्रदूषण करीब 15 प्रतिशत बढ़ा है। यही  नहीं, खतरनाक और सूक्ष्म पीएम 2.5 प्रदूषक में मापा गया औसत वायु प्रदूषक 58.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। 

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: तीन तरह के होते हैं कश्मीरी पंडित, जानें यहां कुछ मुस्लिम खुद को क्यों बताते हैं पंडित 

सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर भिवाड़ी 
दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले में दुनियाभर में चौथे स्थान पर है। वहीं, दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर राजस्थान का भिवाड़ी है। इसके बाद दिल्ली से सटा यूपी का गाजियाबाद शहर है। टॉप 15 शहरों में से दस भारत के हैं। इनमें ज्यादातर शहर दिल्ली-एनसीआर  से सटा है। दरअसल, वायु प्रदूषण के मुख्य स्रोत में वाहन उत्सर्जन, कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र, इंडस्ट्रीयल वेस्टेज, और निमार्ण क्षेत्र शामिल हैं। 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार