प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) अब इंटरनेट पर छाए हुए हैं। 19 साल के इस लड़के का वीडियो पत्रकार, लेखक और फिल्मकार विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसे अब तक करीब  50 लाख लोग देख चुके हैं। उनके वीडियो को देखकर हर कोई प्रदीप की सराहना कर रहा है।  

नई दिल्ली। चंद घंटों में इंटरनेट सेंसेशन बन चुके 19 साल के प्रदीप मेहरा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। नोएडा में सड़कों पर दौड़ते हुए सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो ने धूम मचा रखी है। इंटरनेट के इस दौर में लोग चाहते हैं कि किसी भी तरह वे या उनका काम सोशल मीडया पर वायरल हो जाए, जिससे सभी उन्हें जानने लगें। मगर प्रदीप के साथ ऐसा नहीं है। 

बहरहाल, प्रदीप मेहरा की कड़ी मेहनत, उनके जोश और जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है। उनका वीडियो करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं। नोएडा की सड़क पर पीठ पर बैग टांगकर दौड़ते हुए उनका वीडियो खूब सूर्खियां बटोर रहा है। अपने काम को सराहना मिलने के बाद प्रदीप ने कहा, मैं बता नहीं सकता कि मेरे पास कितने फोन आए। बहुत से लोगों ने मेरा वीडियो देखा और मोटिवेट किया। 

Scroll to load tweet…

मेहनत सुनसान होनी चाहिए, कामयाबी का शोर नहीं होना चाहिए 
हालांकि, प्रदीप ने अब ये अपील भी की है कि उसे फोन, मैसेज या इंटरव्यू के लिए बुलाकर परेशान नहीं किया जाए। यह संदेश खासतौर से भारतीय मीडिया के लिए है। इसके विपरित प्रदीप चाहते हैं कि सभी उनके टारगेट को हासिल करने में मदद करें। प्रदीप अब अपने टारगेट पर फोकस करना चाहते हैं और मेहनत से आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं। इस संबंध में फिल्मकार, पत्रकार और लेखक विनोद कापड़ी ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें प्रदीप मेहरा कहते दिख रहे हैं, मैंने चार कदम दौड़ लगा ली और लोग मुझे इतना उठा देंगे तो मैं अपने गोल पर फोकस नहीं कर सकूंगा। वहीं, विनोद कापड़ी ने अपनी पोस्ट में लिखा, मेहनत सुनसान होनी चाहिए। कामयाबी का शोर नहीं होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: ड्यूटी-फर्ज और सपनाः हर दिन ऑफिस से रात में 10 km रनिंग कर घर जाता है 19 वर्षीय लड़का 

रोज रात में दस किमी दौड़ते हैं प्रदीप 
बता दें कि प्रदीप मेहरा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें दौड़ने का समय नहीं मिल पाता। इसलिए वह रात में 11 बजे ऑफिस की शिफ्ट खत्म करके वहां से नोएडा में अपने घर बरोला तक दौड़ते हुए जाते हैं। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रहने वाले प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर 16 में एक रेस्त्रां में काम करते हैं। उनका घर ऑफिस से करीब दस किमी दूर बरोला में है। यहां वह अपने भाई के साथ रहते हैं। 

यह भी पढ़ें: माइक्रोवेव ओवन के अंदर मिला दो महीने की बच्ची का शव, जानें पुलिस ने किस पर जताया पहला शक

यह भी पढ़ें: सांडों के बीच हो रही थी भयंकर लड़ाई, तभी बीच में आ गया कुत्ता, Viral Video में देखिए फिर आगे क्या हुआ