30 हजार किलोमीटर लंबा बिल्कुल सीधाा हाइवे, 14 देशों से गुजरता है, न कोई कट ना कहीं टर्न

Published : Sep 03, 2022, 09:54 AM IST
30 हजार किलोमीटर लंबा बिल्कुल सीधाा हाइवे, 14 देशों से गुजरता है, न कोई कट ना कहीं टर्न

सार

इस हाइवे पर चलने से पहले गाड़ी के सभी कल-पुर्जे एक बार चेक कर लीजिए, क्योंकि अगर इस सड़क पर राइड के दौरान कुछ खराबी आती है, तो इस पर आप तक मदद पहुंचने में लंबा समय लग जाता है।

ट्रेंडिंग डेस्क। क्या आप जानते हैं कि धरती पर सबसे बड़ा हाइवे कहां है। किस देश ने इसे बनाया है। कहां से कहां तक है और क्या इसकी खासियत है। चलिए हम आपको बताए हैं, इससे जुड़ी सभी चीजों के बारे में। यह सड़क संयुक्त राज्य अमरीका में है और दक्षिण अमरीका से उत्तरी अमरीका को  जोड़ती है। सबसे महत्वपूर्ण बात धरती की सबसे लंबी इस सड़क पर चलना उतना आसान नहीं है, जितना आप समझ रहे हैं। 

इस हाइवे को पैन अमरीकन हाइवे कहते हैं। यह एक या दो नहीं बल्कि, 14 छोटे-बड़े देश से होकर गुजरता है। इस सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक अगर कोई जाता है, तो उसे कई महीने लग सकते हैं। यह हाइवे कई साल पुराना है और इसका पहला चरण लगभग सात दशक पहले यानी 1950 में मैक्सिको में पूरा हुआ था। जब यह हाइवे बनाना शुरू किया गया था, तब इसका मकसद था कि पड़ोसी देशों से संबंध मजबूत बनाए जाएं। 

उत्तर से दक्षिण अमरीका तक इन देशों से गुजरती है 
इस हाइवे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है और यह रेगिस्तानी क्षेत्र, जंगली क्षेत्र ठंडे प्रदेशों वाले क्षेत्र और गर्म प्रदेश वाले क्षेत्रों से होकर गुजरती है और ऐसे में इस पर गाड़ी  चलाना बेहद मुश्किल साबित होता है। यह हाइवे मेक्सिको, ग्वोटेमाल, एल सल्वाडोर, होंडुरस, निकारगुआ, कोस्टा रिकाा और नार्थ अमरीका में पनामा से होते हुए कोलंबियां, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटिना से होते हुए साऊथ अमरीका तक जाता है। 

सफर शुरू करने से पलहे गाड़ी अच्छी तरह चेक कर लें 
लंबी राइड के शौकीन लोग इस सड़क पर बाइक से या कार से टूर करना पसंद करते हैं। हालांकि, यह जानना बेहद जरूरी है कि इस हाइवे पर चलने से पहले गाड़ी के सभी कल-पुर्जे एक बार चेक कर लीजिए, क्योंकि अगर इस सड़क पर राइड के दौरान कुछ खराबी आती है, तो इस पर आप तक मदद पहुंचने में लंबा समय लग जाता है। ऐसे में कई काम आप खुद करें तो ज्यादा अच्छा है। जैसे, पंचर बनाना, मोबिल ऑयल चेंज करना आदि। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video