World Password Day 2022: मई के पहले गुरुवार को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड पासवर्ड डे, जानें कैसे हुई शुरुआत

हर साल मई महीने के पहले गुरुवार को वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को पासवर्ड के प्रति जागरुक करना है ताकि वो अपनी कीमती चीजों काे सुरक्षित रख सकें। 

World Password Day 2022: मई महीने के पहले गुरुवार को हर साल वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया जाता है। इस साल मई का पहला गुरुवार 5 मई को है, इसलिए विश्व पासवर्ड दिवस भी इसी दिन मनाया जा रहा है। यह दिन लोगों की की कीमती चीजों को डिजिटल पासवर्ड के माध्यम से सुरक्षित रखने और इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। बता दें कि पासवर्ड के बिना डिजिटल दुनिया में काम कर पाना असंभव है। 

पासवर्ड का पुराना कांसेप्ट : 
पासवर्ड शब्द भले ही लगता हो कि डिजिटल क्रांति के बाद प्रयोग में आया, लेकिन ऐसा नहीं है। प्राचीन काल में भी ये इस्तेमाल होता था और इसका सबसे बड़ा उदारहण 'अली बाबा चालीस चोर' की कहानी है। चोरों का सरदार जिस गुफा में बेशुमार धन-दौलत छुपाकर रखता था, वो एक पासवर्ड 'खुल जा सिमसिम' से ही खुलती थी। इसलिए कहा जा सकता है कि पासवर्ड का आइडिया पहले भी था। 

Latest Videos

मार्क बर्नेट ने पासवर्ड के लिए किया इंस्पायर : 
वैसे, वर्ल्ड पासवर्ड डे को मनाने के लिए सबसे पहले सिक्योरिटी रिसर्चर मार्क बर्नेट ने 2005 में अपनी किताब 'परफेक्ट पासवर्ड' के जरिए लोगों को प्रेरित किया था। उनके इसी विचार से इंस्पायर्ड होकर इंटेल सिक्योरिटी ने 2013 में मई के पहले गुरुवार को वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाने का ऐलान किया। इस दिन को मनाने का मकसद अपनी कीमती और गुप्त चीजों के लिए पासवर्ड के प्रति जागरुक करना है। 

1960 के दशक में हुआ था पासवर्ड का इस्तेमाल : 
हालांकि, कम्प्यूटिंग फील्ड में पासवर्ड का इस्तेमाल सबसे पहले 1960 के दशक में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बेल लेबोरेटरीज ने मिलकर यूनिक्स (Unix) सिस्टम में किया था। इस दौरान एक कम्प्यूटर को कुछ इस तरह जोड़ा गया था, जिससे उसमें एक साथ कई लोग काम कर सकते थे और इसके लिए पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया था। ऐसा ही आजकल ऑफिस या फिर बैंको में होता है। आज के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर नेट बैंकिंग, मोबाइल ऑपरेशन और सोशल साइट्स तक में पासवर्ड का इस्तेमाल होता है। 

ये भी पढ़ें : 
रिपोर्ट: भारतीय यूजर करते हैं इन खतरनाक Password का सबसे ज्यादा इस्तेमाल, यहां देखें पूरी लिस्ट

डाटा चोरी से बचने का सबसे सटीक तरीका, खुद SBI ने बताया कैसे बनाते हैं स्ट्रॉग पासवर्ड, जिसे कोई तोड़ न पाए


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar