दो बीवियों वाले Youtuber अरमान मलिक ने बताया कि दोनों वाइफ हाे गईं प्रेग्नेंट, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

Published : Dec 11, 2022, 12:43 PM ISTUpdated : Dec 11, 2022, 12:52 PM IST
दो बीवियों वाले Youtuber अरमान मलिक ने बताया कि दोनों वाइफ हाे गईं प्रेग्नेंट, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

सार

यूट्यूबर अरमान मलिक ने एक फोटो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. हैदराबाद के यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Arman Malik) अपनी दो बीवियों के लिए भी मशहूर हैं और अब इन दोनों के प्रेग्नेंट होने की खबर है। खुद अरमान ने एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि पहली पत्नी के साथ अब दूसरी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं। सभी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अरमान ने लिखा 'मेरा परिवार'। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

अरमान की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, 'ये पूरा ड्रामा है..ये सभी अपने व्यूज बढ़ाने के लिए सितारा यासीन वाला ड्रामा फॉलो कर रहे हैं। अब डिलिवरी के समय ये कहेंगे कि मिसकैरेज हो गया। प्रेग्नेंट सिर्फ कृतिका है पर व्यूज के लिए ये पायल को भी प्रेग्नेंट बता रहे हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या वृद्धि में सहयोग करने के लिए आपका नाम सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपके अकाउंट में कृतिका के साथ ज्यादा तस्वीरें हैं, आप पायल के साथ तस्वीरें क्यों नहीं डालते? क्या आप कृतिका से ज्यादा प्यार करते हैं?'

आपस में दोस्त हैं दोनों बीवियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान मलिक ने 2011 में अपनी दोस्त पायल से शादी की थी और उनका बेटा चिरायु मलिक है। इसके बाद 2018 में अरमान ने पायल की ही दोस्त कृतिका से भी शादी कर ली और तब से साथ रह रहे हैं। बता दें कि अरमान मलिक एक यूट्यूबर और कंटेन्ट क्रिएटर हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर ही अरमान के 15 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर उन्हें 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें : वाइफ ने दूसरी बार संबंध बनाने से किया मना तो कर दी हत्या, घर से 50 किमी दूर फेंक आया शव

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार