भारती सिंह को दाढ़ी-मूंछ का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, अब हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे माफ़ कर दो

भारती सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने वेब शो पर दाढ़ी-मूंछ का मजाक उड़ाकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है। हालांकि, उनका दावा है कि उन्होंने कहीं भी किसी धर्म का नाम नहीं लिया है।

मुंबई. सबको हंसाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) अपने एक कॉमेडी वीडियो के चलते विवादों में घिर गई हैं। उन पर सिखों की मूंछों और दाढ़ी का मजाक उड़ाने और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। हालांकि, विवाद गहराया तो सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए भारती ने हाथ जोड़कर माफ़ी मांग ली है।

क्या है वायरल वीडयो में

Latest Videos

वायरल वीडियो भारती के कॉमेडी शो 'भारती का शो' (Bharti Ka Show) से है, जो सेमारू पर वेबकास्ट किया जाता है। इसी शो के एक एपिसोड में जब एक्ट्रेस जैसमिन भसीन (Jasmin Bhasin) पहुंचीं तो उनके बीच काफी मजेदार बातें हुईं। लेकिन इस दौरान भारती खुद पर कंट्रोल नहीं रख सकीं और विवादित बयान दे गईं। वीडियो में भारती कह रही हैं, "दाढ़ी मूंछ  क्यों नहीं चाहिए? दाढ़ी मूंछ के बड़े फायदे होते हैं। दूध पियो, ऐसे दाढ़ी मुंह में डालो तो सेंवइयों का टेस्ट आता है। मेरे काफी फ्रेंड्स लोगों की शादी हुई है न, जिनके पति की इतनी लंबी दाढ़ी है। सारा दिन दाढ़ी में से जुएं निकालती रहती हैं।"

माफ़ी मांगते हुए क्या बोलीं भारती?

वीडियो वायरल हुआ और जब विवाद बढ़ गया तो भारती ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे हाथ जोड़कर कह रही हैं, "हैलो जी, नमस्ते, सत श्री अकाल। एक-दो दिन से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। मुझे पंजाबियों की और से मैसेज भी आए हैं कि आपने दाढ़ी मूंछ के बारे में कुछ मजाक उड़ाया है। मैंने दो दिन तक वह वीडियो बार-बार देखा और आपसे भी गुज़ारिश करती हूं कि आप भी वह वीडियो देखो। मैंने कहीं किसी धर्म या जाति के बारे नहीं बोला है कि कि इस धर्म के लोग ये दाढ़ी-मूंछें रखते हैं और ये प्रॉब्लम्स होती है। आप वीडियो देख लो, मैंने उसमें किसी पंजाबी के बारे में नहीं बोला है कि पंजाबी लोग दाढ़ी रखते हैं या दाढ़ी-मूंछों के साथ ये प्रॉब्लम होती है। मैं अपने दोस्त के साथ सामान्य बात कर रही थी, कॉमेडी कर रही थी कि दाढ़ी-मूंछ आजकल हर कोई रखता है। लेकिन अगर मेरी इन लाइनों से किसी भी धर्म के लोगों को आघात पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफ़ी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं। अमृतसर में पैदा हुई हूं। इसलिए पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे पंजाबी होने पर गर्व है।"

भारती ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए। न कि किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ़ कर देना अपनी बहन समझ कर।"

'ख़तरा ख़तरा ख़तरा' होस्ट कर रहीं भारती 

भारती सिंह 'भारती का शो' के अलावा 'ख़तरा ख़तरा ख़तरा' शो भी होस्ट कर रही हैं, जिसमें उनके पति हर्ष लिम्बचिया भी नज़र आ रहे हैं। अप्रैल में ही भारती ने बेटे को जन्म दिया है।

और पढ़ें...

शाहरुख़ ने पहली मुलाक़ात में पूछ लिया था ऐसा सवाल कि डिस्टर्ब हो गए थे जायद खान, 18 साल बाद एक्टर ने खोला राज

79 साल के अमिताभ बच्चन को ट्रोलर्स ने कहा बुड्ढा और शराबी, बिग बी ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती

Jug Jugg Jeeyo: पति के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर, स्टारकास्ट के किरदारों का हो गया खुलासा

भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने लूटा दिल

अनिल कपूर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, लेकिन मैरिज के सवाल पर कहा था- उन जैसे इंसान से शादी नहीं करूंगी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December