Bigg Boss 15: कैप्टन बनते ही Shamita Shetty ने तेजस्वी से छिना स्टार,करण कुंद्रा को लेकर आपस में लड़ीं अदाकारा

टास्क के दौरान करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को समझाते नजर आए कि अगर वीआईपी में से किसी एक सदस्य को बाहर निकालना हो तो वो तेजस्वी को ना निकालकर मुझे निकालें। उन्होंने बताया कि अगर तेजस्वी उस तरफ जाएगी तो वो मैनिपुलेट हो जाएगी अगर मैं जाता हूं तो इधर का ही रहूंगा।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के मेकर्स शो में रोज नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। शो को दो हफ्ते आगे बढ़ाने के बाद मंगलवार को घर में  कैप्टेंसी टास्क खेला गया। कैप्टन की रेस में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), तेजस्वी प्रकाश, राखी सावंत, और करण कुंद्रा थे। वहीं घर के बाकी सदस्य जो नॉमिनेट हैं उन्हें कैप्टन चुनने का टास्क दिया गया। देवोलीना, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, निशांत भट्ट ने घर का नया कैप्टन शमिता शेट्टी को चुना।

टास्क के दौरान करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को समझाते नजर आए कि अगर वीआईपी में से किसी एक सदस्य को बाहर निकालना हो तो वो तेजस्वी को ना निकालकर मुझे निकालें। उन्होंने बताया कि अगर तेजस्वी उस तरफ जाएगी तो वो मैनिपुलेट हो जाएगी अगर मैं जाता हूं तो इधर का ही रहूंगा। हालांकि उस वक्त शमिता कुछ बोलती नहीं हैं। 

Latest Videos

तेजस्वी और शमिता में हुई लड़ाई

बिग बॉस जब शमिता को घर के किसी एक सदस्य को डाउनग्रेड करने को कहती हैं तो वो तेजस्वी का नाम लेती हैं। जिसके बाद तेजस्वी उनपर उखड़ पड़ती हैं। वो काफी कुछ सुनाती हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी गुस्से में बोल देती हैं कि तुम मेरे बॉयफ्रेंड से तो पूछ लो कि वो किस साइड हैं। जिस पर शमिता भड़क जाती हैं वो बोलती दिखाई देती हैं कि क्या कहा आपने मैं आपके बॉयफ्रेंड के करीब जाना चाहती हैं। आने वाले एपिसोड में घर में शमिता और तेजस्वी के बीच संग्राम होते नजर आने वाला है। 

घर में बनने लगे प्लान 

वहीं, देवोलीना और रश्मि देसाई राखी सावंत और अभिजीत बिचकुले बात करते दिखाई देते हैं। राखी सावंत कहते हैं कि वो चारों ( निशांत भट्ट, शमिता, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश) एक साइड हैं। हमें भी एक साथ होकर खेलना चाहिए। तब रश्मि बोलती हैं कि मुझे अभिजीत बिचकुले पर बिल्कुल विश्वास नहीं हैं। शो में देवोलीना और प्रतीक सहजपाल के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई है कि वो आपस में बातचीत करते भी नहीं नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें:

कोरोना की चपेट में आई ESHA GUPTA ने दिखाया बोल्ड अवतार , फैंस बोले- कपड़े तो पहन लेतीं

कंटेस्टेंट ने पंखे में डाला मुंह तो निकल गई Shilpa Shetty की चीख, India's got Talent के जज ने बंद कर ली आंखें

LATA MANGESHKAR COVID UPDATE: 7 डॉक्टरों की टीम कर रही लता मंगेशकर का इलाज, सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा