Bigg Boss 15 Updates: Divya Agarwal ने उतारी Shamita Shetty की लू, बोली- कुछ भी कर लें नहीं जीत पाएंगी

Published : Jan 09, 2022, 01:24 PM ISTUpdated : Jan 09, 2022, 01:34 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: Divya Agarwal ने उतारी Shamita Shetty की लू, बोली- कुछ भी कर लें नहीं जीत पाएंगी

सार

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 का रविवार रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी की बेइज्जती करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं दोनों के बीच तीखी झड़प भी हुई। 

मुंबई. सलमान खान  (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले 16 जनवरी को हो सकता है। हालांकि, फिनाले से पहले शो के मेकर्स नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। वहीं, फिनाले को करीब आता देख कंटेस्टेंट्स के बीच और ज्यादा झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो के मेकर्स ने रविवार रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की बेइज्जती करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं दोनों के बीच जमकर तीखी झड़प भी हुई। दरअसल, शो में आज रात नेहा भसीन (Neha Bhasin), कश्मीरा शाह (Kashmira Dhah), दिव्या अग्रवाल, गीता कपूर (Geeta Kapoor), राहुल महाजन, देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने और उन्हें सलाह देते नजर आएंगे। 


वापस में भिड़ी दिव्या अग्रवाल-शमिता शेट्टी
ये तो सभी जानते हैं कि दिव्या और शमिता एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं। बिग बॉस ओटीटी में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई झगड़े देखने को मिले थे। एक बार फिर दिव्या और शमिता की नोक-झोंक फैंस को रविवार रात देखने को मिलेगी। दिव्या यूं तो शो में करण कुंद्रा को सपोर्ट करने आई हैं, लेकिन शो के प्रोमो में वो शमिता शेट्टी से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो में दिव्या, शमिता से कहती है- ये एटीट्यूड रहा ना, तो अगले चार सीजन भी आ जाएगी तो जीत नहीं पाएगी। ये सुनकर शमिता भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने कहा- मुझे तेरी परमिशन की जरूरत नहीं है। तुझे तो पूछा भी नहीं था, यहां आने के लिए। इसपर दिव्या कहती हैं- मुझे आना भी नहीं था घर में।


नेहा भसीन लगाएगी फटकार
आपको बता दें कि रविवार के एपिसोड में नेहा भसीन, अभिजीत बिचकुले को फटकार लगाती नजर आएंगी। नेहा, अभिजीत से कहती है कि पैर की जूती बोलेगा ना तो अंदर आकर जूते से मारूंगी। ये सुन अभिजीत भड़क जाते हैं और नेहा से कहते हैं- मेरी भाभी है वो टकली करेगी तुझको। ये सुनते ही सलमान खान गुस्से से अभिजीत की तरफ देखते हैं। वहीं, कश्मीरा शाह ने करण कुंद्रा की क्लास लगाई। उन्होंने करण पर निशाना साधते हुए कहा- करण कुंद्रा कितनी बदतमीजी से तेजस्वी प्रकाश से बात करता है, ये टॉप फाइव में रहने के डिजर्व नहीं करता। तेजस्वी तुम्हें अपना दिमाग लगाना चाहिए। फिर कश्मीरा गुस्से में कहता है यहीं होगा बाहर। 

 

ये भी पढ़ें
Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

तो इस एक्टर के लिए अमेरिका में अपनी फिल्म Lal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंनग रखेंगे Aamir Khan

Sharad Malhotra Birthday: पहले इस एक्ट्रेस से लगाया दिल और फिर दिया धोखा, लग चुके है गंभीर आरोप भी

Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की