Bigg Boss 16, Day 9 : सलमान खान नहीं शेखर सुमन ने किया शो को होस्ट, साजिद खान की जमकर खिंचाई

इस रविवार के एपिसोड को सलमान खान नहीं बल्कि एक खास मेहमान शेखर सुमन होस्ट कर रहे हैं। शेखर सुमन ने सबसे पहले साजिद खान को अपने निशाने पर लेते हुए कुछ  पंच मारे। वहीं अंकित गुप्ता का तो लापता ोपस्टर ही लहरा दिया, वहीं प्रियंका और निमृत में विवाद पर 9 वें दिन चर्चा हुई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 16, Shekhar Suman hosted the show : बिग बॉस 16 ( Bigg Boss 16) इस बार वाकई में कुछ अलग है। पिछले सीज़न में वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को होता था, इस नए बिग बॉस सीज़न का एक नया ट्रेंड  है। बिग बॉस 16 में वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार को तय किया गया है।  बिग बॉस 16 की ताजा अपडेट यह है कि  इस रविवार के एपिसोड को सलमान खान नहीं बल्कि एक खास मेहमान शेखर सुमन होस्ट कर रहे हैं।
 

 

शेखर सुमन ने की कॉमिक अंदाज़ में एंट्री
बिग बॉस हाउस में शेखर सुमन की एंट्री भी बेहद शानदार रही, वे आते ही कंटस्टेंट को इनवाइट करते हैं। इस दौरान वह चेहरे को एक मुखौटा से ढके हुए प्रवेश करते हैं । शेखर सुमन रविवार के शो में  सभी कंटेस्टेंट्स से बारी - बारी मुखातिब होते हैं। वे यहां अपना 'बिग बुलेटिन विद शेखर' की भी शुरुआत करते हैं।

कंटेस्टेंट की हुई खिंचाई
रविवार को शेखर सुमन ने हर कंटेस्टेंट को घेरा, शेखर सुमन अपने चुटीले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अंदाज़ में साजिद खान को हमशक्ल बता दिया, उन्होंने साजिद को लेकर कई पंच मारे। वहीं शेखर ने अब्दू रोजिक को लेकर बात की, उन्हें सबका फेवरेट बताते हुए जीएसटी से तुलना कर दी, वैसे भी शो में  यही चर्चा होती रही कि अब्दू यदि चला गया तो शो का मज़ा भी चला जाएगा। शेखर ने तो उन्हें हर गोद में जाने की बात कहते हुए चुटकी ली, कि उन्हें तो लगता है ये जल्दी बड़ा हो जाएगा।  

अंकित गुप्ता हुए लापता 
इस सीजन में अंकित गुप्ता की जमकर खिंचाई हो रही है, शेखर ने तो बकायदा गुमशुदा की तलाश है का पोस्टर लहराते हुए, उन्हें एक्टिव हो जाने की सलाह दे दी है। दरअसल शो में वे अक्सर गुमसुम रहते हैं। सलमान खान ने भी उन्हें एक्टिव मोड में आने की सलाह दी थी।  वहीं शेखर सुमन कहते हैं- अंकित... तुम्हारी दिक्कत क्या है? बिग बॉस का दिया सब ठीक चल रहा है, भगवान का दिया सब ठीक चल रहा है तो भगवान के लिए तुम ठीक क्यों नहीं चल रहे हो भाई? ऐसा कहते-कहते वह हाथ जोड़ लेते हैं, जिसे देखकर पूरा घरवाले ठहाके लगाता है। 

प्रियंका और निमृत में विवाद

शेखर सुमन ने रैपर एमसी स्टैन को बीबी हाउस में कुछ बेहतर करने की सलाह दी। वहीं एक्टर- पॉलीटिशियन  अर्चना गौतम को गाना गाने के अंदाज़ को लेकर कंटस्टेंट ट्रोल किया। 9 वें दिन प्रिंयका-निमृत की एक बार फिर लड़ाई हो गई। इस पर शेखर सुमन ने चुटकी ली और कहा कि निमृत कौर  ऐसी कैप्टन हैं जिसकी कोई सुनता नहीं है। वहीं कौर को कमस दिलाई गई कि वो अब अच्छी कैप्टन बनने की राह पर चलेगीं। दरअसल सबसे  पहले अतिथि के तौर पर प्रियंका को बुलाया गया था, इस दौरान पूछा कि उन्हें जगतमाता का टैग क्यों दिया गया। इस पर  प्रियंका औऱ निमृत में विवाद शुरु हो गया।

ये भी पढ़ें
62 साल की संगीता बिजलानी का दिखा ग्लैमरस लुक तो बढ़ी दाढ़ी-सीरियस मूड में नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts