Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट ने शेयर की बेहद ही बोल्ड तस्वीर, फैंस के उड़ गए होश

Published : Nov 23, 2021, 11:43 PM ISTUpdated : Nov 23, 2021, 11:46 PM IST
Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट ने शेयर की बेहद ही बोल्ड तस्वीर, फैंस के उड़ गए होश

सार

 डाएंड्रा सोरेस साल 2014 में बिग बॉस के सीजन 8 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इस दौरान काफी सुर्खियों में भी रहीं। शो में गौतम गुलाटी के साथ अंतरंग होते रिश्ते सुर्खियों में रहा। एक बार फिर से वो अपने बोल्ड तस्वीर को शेयर करके खबरों में आ गई हैं। 

मुंबई. टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन-8 से बाहर होने के बाद मॉडल डाएंड्रा सोरेस (diandra sores ) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। शो में उनकी गौतम गुलाटी के साथ रिश्ते बने थे। लेकिन ये रिश्ता शो के बाहर आते ही खत्म हो गया। इतना ही नहीं इनके बारे में प्रेग्नेंसी की अफवाह भी उड़ी थी। एक बार फिर से ये अदाकार  बोल्ड  तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने जिस तरह की तस्वीर शेयर की है उसे देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।

अपने हाथों से खुद को रखा है ढक

डाएंड्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक न्यूड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में डाएंड्रा न्यूड हैं और अपने हाथों से शरीर को ढक रखा है। उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन लिखा है, 'ढके हुए झूठ से अच्छा है नग्न सच। '

फैंस तस्वीर देख हुए घायल  
तस्वीर देखकर यूजर्स मिलाजुला रिएक्शन दे रहे हैं। किसी को मॉडल की ये अदा पसंद आ रही है, तो कोई भद्दे कमेंट भी कर रहा है।  एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपने तो आग लगा दी।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप तो बहुत बहुत बहुत ज्यादा हॉट हैं।'

शो में गौतम गुलाटी के साथ दिखे थे अंतरंग रिश्ते

बता दें कि डाएंड्रा सोरेस साल 2014 में बिग बॉस के सीजन 8 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इस दौरान काफी सुर्खियों में भी रहीं। शो में गौतम गुलाटी के साथ अंतरंग होते रिश्ते सुर्खियों में रहा। शो के दौरान यह देखा गया था कि डाएंड्रा ने उन्हें किस किया था और उसके बाद गौतम गुलाटी अपने गालों से लिपिस्टिक हटाने की कोशिश करते देखे गए थे। 

और पढ़ें:

KANGANA RANAUT पंगा लेने से नहीं आ रही बाज, इस बयान को लेकर मुंबई में दर्ज हुई FIR

Rakul Preet Singh को Jackky Bhagnani से है मोहब्बत, शादी लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

Priyanka Chopra बनने वाली हैं मां? जानें एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर क्या कहा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज