- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rakul Preet Singh को Jackky Bhagnani से है मोहब्बत, शादी लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात
Rakul Preet Singh को Jackky Bhagnani से है मोहब्बत, शादी लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात
मुंबई. ग्लैमर इंडस्ट्री में शादियों का मौसम चल रहा है। कई सेलेब्स ने सात फेरे ले लिए हैं तो कुछ लेने की तैयारी कर रहे हैं। क्या रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) उन सेलेब्स में शामिल हैं जो शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयारी कर रहे हैं। फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं। अदाकार एक्टर-प्रोड्यूसर जैक्की भगनानी के प्यार में हैं। उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। अब शादी को लेकर वो क्या सोचती हैं। इसके बारे में भी उन्होंने बात की है। आइए जानते हैं कि रकुल प्रीत सिंह का शादी को लेकर क्या प्लान हैं।

एक्ट्रेस रकुल ने कुछ महीने पहले अपने जन्मदिन के मौके पर जैकी भगनानी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। उन्होंने भगनानी को थैक्स कहा था कि उनकी जिंदगी में वो ढेरों खुशियां लेकर आए।
मीडिया से बातचीत करते हुए अदाकारा ने कहा कि उन्होंने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को इसलिए एक्सेप्ट किया है, क्योंकि उन्हें यह बहुत खूबसूरत लगता है।
शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि जब ये होना होगा तब हो जाएगा। मैं इसे बाकी चीजों की तरह भी सबके साथ शेयर करूंगी। फिलहाल मैं सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रही हूं क्योंकि मैं इसी के लिए यहां हूं।
मीडिया में आ रही खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उन चीजों को सुनना पसंद करती हूं जिन्हें मैं सुनना चाहती हूं। . मैं चीजों से प्रभावित नहीं होना चुनती हूं। मैंने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की क्योंकि मुझे लगा कि यह अच्छा होगा और मैं इसे शेयर करना चाहती हूं।
उन्होंने मीडिया से आगे बातचीत में कहा कि मेरे आसपास की हलचल या गॉसिप से मैं परेशान नहीं होती हूं। मैं कैमरे के सामने अपना जॉब करती हूं और ऑफ कैमरा मेरा पर्सनल स्पेस है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह ‘अटैक’, ‘मई डे’, ‘थैंक गॉड’, ‘डॉक्टर जी’, और ‘मिशन सिंड्रेला’ कर रही हैं. इन फिल्मों में कुछ की शूटिंग हो गई है तो कुछ की जारी है। उन्होंने डॉक्टर जी का एक तस्वीर भी जारी किया है जिसमें वो आयुष्मान खुराने के साथ नजर आ रही हैं।
रकुल प्रीत सिंह की पैदाइश 10 अक्टूबर 1990 हुई। उन्होंने अभिनय की शुरुआत 2009 में कन्नड फिल्म "गिल्ली" से की थी, सेल्वाराघवन की फिल्म 7जी रैनबो कॉलोनी की कहानी पर आधारित है। 18 वर्ष की आयु में मॉडल के रूप में अपना सफर शुरू कर दिया था। इसके अलावा यह एक सक्रिय गोल्फ खिलाड़ी भी बनी और राष्ट्रीय स्तर पर खेल भी चुकीं है।
और पढ़ें:
Priyanka Chopra बनने वाली हैं मां? जानें एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर क्या कहा
Mr Bean हैं सही- सलामत, जानें कितनी बार उनकी मौत की फैलाई गई झूठी खबर
Kajal Raghwani ने बेड पर दिखाई हॉटनेस फिर भी नहीं पिघले खेसारी लाल, Video ने फैंस पर ढाया कहर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।